{"_id":"68ce57f6b40f10a91c0d8726","slug":"aamir-khan-gives-big-update-on-mahabharat-scripting-will-start-after-two-months-2025-09-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Aamir Khan: ‘यह फिल्म नहीं...यज्ञ है’, महाभारत की तैयारियों में जुटे आमिर; दो महीने बाद शुरू होगी स्क्रिप्टिंग","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Aamir Khan: ‘यह फिल्म नहीं...यज्ञ है’, महाभारत की तैयारियों में जुटे आमिर; दो महीने बाद शुरू होगी स्क्रिप्टिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 20 Sep 2025 01:00 PM IST
सार
Update On Mahabharat: आमिर खान ने अपने नए प्रोजेक्ट महाभारत पर एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि इस प्रोजेक्ट पर कब से काम शुरू होगा।
विज्ञापन
आमिर खान
- फोटो : Aamir Khan Talkies
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने फैंस को अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट 'महाभारत' के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है। खान ने बताया है कि इस महाकाव्य पर वह कई दशकों से काम कर रहे हैं। उनके लिए यह महज एक फिल्म नहीं है, यह एक आध्यात्मिक और रचनात्मक प्रयास है। इस पर इसी साल काम शुरू हो सकता है।
Trending Videos
दो महीने में स्क्रिप्टिंग शुरू होगी
हाल ही में कोमल नाहटा के पोडकास्ट गेम चेंजर्स के साथ बातचीत में आमिर ने बताया कि यह प्रोजेक्ट मेरे दिमाग में 25-30 साल से था। इस परियोजना की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं। अगले दो महीनों में इसकी स्क्रिप्टिंग पर काम शुरू होने की उम्मीद है। बातचीत में आमिर खान ने कहा 'मेरा काम अंदर से शुरू हो चुका है। महाभारत सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह एक यज्ञ है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो उम्मीद है कि इस साल फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा।'
हाल ही में कोमल नाहटा के पोडकास्ट गेम चेंजर्स के साथ बातचीत में आमिर ने बताया कि यह प्रोजेक्ट मेरे दिमाग में 25-30 साल से था। इस परियोजना की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं। अगले दो महीनों में इसकी स्क्रिप्टिंग पर काम शुरू होने की उम्मीद है। बातचीत में आमिर खान ने कहा 'मेरा काम अंदर से शुरू हो चुका है। महाभारत सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह एक यज्ञ है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो उम्मीद है कि इस साल फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
आमिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
कई भागों में बनेगी फिल्म
इससे पहले हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में आमिर खान ने बताया कि वह महाभारत के निर्माता होंगे। उन्होंने इस फिल्म को अपने सबसे बड़े सपनों में से एक बताया था। आमिर ने कहा 'मुझे उम्मीद है कि मैं इस साल इस पर काम शुरू कर पाऊंगा। महाभारत को लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्मों की तरह कई भागों में बनाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: The Bads of Bollywood: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर में पहुंची आमिर की गर्लफ्रेंड, देखें वायरल वीडियो
इससे पहले हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में आमिर खान ने बताया कि वह महाभारत के निर्माता होंगे। उन्होंने इस फिल्म को अपने सबसे बड़े सपनों में से एक बताया था। आमिर ने कहा 'मुझे उम्मीद है कि मैं इस साल इस पर काम शुरू कर पाऊंगा। महाभारत को लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्मों की तरह कई भागों में बनाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: The Bads of Bollywood: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर में पहुंची आमिर की गर्लफ्रेंड, देखें वायरल वीडियो
कई निर्देशकों की जरूरत पड़ेगी
आमिर खान ने बताया 'मुझे नहीं पता कि मैं महाभारत में अभिनय करूंगा या नहीं। टीम हर भूमिका के लिए सही अभिनेता का चयन करेगी। मैं फिल्म का निर्देशन नहीं कर सकता क्योंकि यह बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके निर्देशन के लिए हमें कई निर्देशकों की जरूरत पड़ सकती है।'
आमिर का काम
आमिर खान के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'सितारे जमीन पर' में देखा गया था। इसमें उन्होंने बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'तारे जमीन पर' की सीक्वल थी।
आमिर खान ने बताया 'मुझे नहीं पता कि मैं महाभारत में अभिनय करूंगा या नहीं। टीम हर भूमिका के लिए सही अभिनेता का चयन करेगी। मैं फिल्म का निर्देशन नहीं कर सकता क्योंकि यह बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके निर्देशन के लिए हमें कई निर्देशकों की जरूरत पड़ सकती है।'
आमिर का काम
आमिर खान के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'सितारे जमीन पर' में देखा गया था। इसमें उन्होंने बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'तारे जमीन पर' की सीक्वल थी।