सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Actor Dhanush Play Apj Abdul Kalam Role In His Biopic Producer Abhishek Aggarwal Talk About Film

Dhanush: ‘कलाम साहब के किरदार में सटीक बैठते हैं’, बायोपिक में धनुष के चुनाव पर बोले निर्माता अभिषेक अग्रवाल

Kiran Jain किरण जैन
Updated Mon, 08 Sep 2025 10:46 AM IST
विज्ञापन
सार

'कश्मीर फाइल्स' और 'कार्तिकेय 2' जैसी फिल्मों के निर्माता रहे अभिषेक अग्रवाल की हालिया प्रोड्यूस फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' है। वह धनुष को लेकर एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक बना रहे हैं, इस फिल्म और अपने बाकी प्रोजेक्ट्स को लेकर अमर उजाला के साथ अभिषेक अग्रवाल ने खास बातचीत की है। 

Actor Dhanush Play Apj Abdul Kalam Role In His Biopic Producer Abhishek Aggarwal Talk About Film
अभिनेता धनुष और निर्माता अभिषेक अग्रवाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिषेक अग्रवाल इन दिनों ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की बायोपिक और G2 (गोधाचारी 2) जैसी बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जहां कलाम की बायोपिक में धनुष लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं G2 में इमरान हाशमी का अहम किरदार होगा। अब्दुल कलाम की बायोपिक में धनुष को ही क्यों लिया? इस बारे में अमर उजाला डिजिटल से निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने विस्तार से बात की। 

loader
Trending Videos

कलाम के किरदार में धनुष सटीक
अभिषेक अग्रवाल एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक के बारे में कहते हैं, ‘धनुष बड़े ही कमाल अभिनेता हैं। उनके अभिनय और अंदाज में वह गंभीरता और गहराई है, जो कलाम साहब की कहानी के लिए बिल्कुल सही है। हमें ऐसे कलाकार की जरूरत थी जो सिर्फ एक्टिंग में अच्छा न हो बल्कि रोल की जिम्मेदारी को भी समझे, इसलिए धनुष जी को चुना। वो इस किरदार में सटीक बैठते हैं।'

विज्ञापन
विज्ञापन

हर युवा को प्रेरित करेगी यह फिल्म
फिल्म के बारे में अभिषेक आगे कहते हैं, ‘यह फिल्म सिर्फ मनोरंजक ही नहीं बल्कि युवाओं के लिए प्रेरक कहानी होगी। मुश्किल हालात में भी सपनों को पूरा किया जा सकता है, यह फिल्म बताएगी। मैं ज्यादा खुलासा नहीं करना चाहता लेकिन यह फिल्म हर युवा को सोचने और प्रेरित होने पर मजबूर करेगी।’

100 करोड़ के बजट में बनेगी 'G2'
अपनी अगली फिल्म ‘गोधाचारी 2 (G2)’ के बारे में बात करते हुए अभिषेक बताते हैं, ‘यह एक स्पाई थ्रिलर है और इसका बजट 100 करोड़ है। यह फिल्म पहले सिर्फ तेलुगु में रिलीज हुई थी लेकिन अब हम इसे हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में ला रहे हैं। फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में हैं।’ 

Actor Dhanush Play Apj Abdul Kalam Role In His Biopic Producer Abhishek Aggarwal Talk About Film
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का एक दृश्य - फोटो : एक्स (ट्विटर)

‘बंगाल फाइल्स’ को लेकर उत्साहित 
अभिषेक ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'यह फिल्म इतिहास की भूली हुई सच्चाई को सामने लाने का प्रयास है। हमने रिसर्च पर बहुत मेहनत की है। लगभग 18 हजार पन्नों का डेटा इकट्ठा किया है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने हर सीन को बड़े ध्यान से बनाया है। यह धीरे-धीरे ऑडियंस के दिलों में जगह बनाएगी।’

अभिषेक ने ‘फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की रिलीज को लेकर हुए विवाद पर भी चर्चा की। वह कहते हैं, ‘जब आप सच दिखाने की कोशिश करते हैं, तो कुछ लोग इसे रोकने की कोशिश करते हैं। लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि यह सच्चाई सामने आए। हम बस इतिहास की असली घटनाओं को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।’ 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed