सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Actor Nani Confident For Bollywood Strong Comeback, Says Everyone Wants Good Movies

Nani: नानी को बॉलीवुड की जोरदार वापसी की उम्मीद, बोले- ‘दर्शकों को चाहिए बेहतरीन फिल्में’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sun, 27 Apr 2025 01:51 PM IST
सार

Nani On Bollywood: तेलुगु अभिनेता नानी ने बॉलीवुड के मुश्किल दौर को लेकर बात की और उम्मीद जताई की हिंदी सिनेमा जल्द ही वापसी करेगा। उन्होंने इस दौरान कुछ सुझाव भी दिए हैं। जानिए अभिनेता ने क्या कुछ कहा।

विज्ञापन
Actor Nani Confident For Bollywood Strong Comeback, Says Everyone Wants Good Movies
नानी - फोटो : इंस्टाग्राम-@nameisnani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कई बड़ी फिल्में भी वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं, जैसी उनसे उम्मीद की जा रही है। वहीं दूसरी ओर साउथ की फिल्में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और कहीं न कहीं बॉलीवुड फिल्मों पर हावी पड़ती दिख रही हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि साउथ की फिल्में ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को बचा रही है। जिसकी आड़ में बॉलीवुड की विफलता छिप जा रही है। अब साउथ स्टार नानी ने इस मुद्दे पर बात की है और ये उम्मीद जताई है कि बॉलीवुड जल्द ही मजबूत कमबैक करेगा।

Trending Videos

फिल्म इंडस्ट्री में ऊपर-नीचे होता रहता है
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान अभिनेता नानी ने भारतीय फिल्मों को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। साउथ फिल्में बॉलीवुड को बचा रही हैं, यह कहना सही नहीं है। इसकी जगह हम सही शब्द संतुलन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे समय आते हैं जब तेलुगु सिनेमा को भी मंदी का सामना करना पड़ता है। पिछली गर्मियों में ही थिएटर बंद हो गए थे क्योंकि पीक सीजन के दौरान भी कोई फिल्म नहीं चल रही थी। लेकिन हम हमेशा मजबूत होकर वापस आते हैं और हिंदी सिनेमा के लिए भी यही होगा।”

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Shruti Haasan:श्रुति हासन के इस सरप्राइज से चौंक गए एक्टर ...

हमें इस वक्त सोचने की जरूरत है
इस दौरान नानी ने आगे कहा, “आज दर्शकों को फिल्म की भाषा की चिंता नहीं है। हर कोई बस एक बेहतरीन फिल्म चाहता है। यही हम सभी को प्रेरित भी करता है। चाहे वह बॉलीवुड हो, टॉलीवुड हो या कहीं और, ताकि हम अपने स्तर को ऊंचा रखें और बेहतर कहानियां बनाएं। मुझे भरोसा है कि हिंदी सिनेमा फिर से अपने पुराने अंदाज में लौटेगा। इस दौर में हमें आत्मचिंतन करने और सोचने की जरूरत है, ताकि हम फिर से मजबूत वापसी कर सकें। कभी-कभी इंजन को फिर से चालू करने के लिए आपको उन ब्रेक की आवश्यकता होती है, ये वो ही ब्रेक है।”


यह खबर भी पढ़ें: Nani:इस फिल्म के कायल हैं 'हिट 3' के चर्चित अभिनेता नानी, नाम ...

‘हिट 3’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं नानी
वर्कफ्रंट की बात करें तो नानी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली है। सैलेश कोलानू द्वारा निर्दशित इस फिल्म में उनके साथ श्रीनिधि शेट्टी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed