{"_id":"6854ce08c75df778e50fab01","slug":"actress-suchitra-krishnamoorthi-apologizes-and-deleted-post-after-facing-backlash-on-calling-air-india-crash-2025-06-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Suchitra Krishnamoorthi: एयर इंडिया क्रैश के सर्वाइवर को झूठा कहकर बुरी फंसीं अभिनेत्री, डिलीट करना पड़ा पोस्ट","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Suchitra Krishnamoorthi: एयर इंडिया क्रैश के सर्वाइवर को झूठा कहकर बुरी फंसीं अभिनेत्री, डिलीट करना पड़ा पोस्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Fri, 20 Jun 2025 08:27 AM IST
सार
Suchitra Krishnamoorthi Controversial Statement: अहमदाबाद प्लेन हादसे में इकलौते जिंदा बचे शख्स पर सिंगर और एक्ट्रेस सुचित्रा ने झूठ बोलने का आरोप लगा दिया, जिसके बाद बवाल मच गया।
विज्ञापन
सुचित्रा
- फोटो : IMDb
विज्ञापन
विस्तार
अहमदाबाद विमान हादसे में चमत्कारी रूप से बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश को लेकर बॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ऐसा बयान दे दिया जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से विश्वास पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि उन्हें मानसिक इलाज की जरूरत है। मामला गरमाने पर उन्होंने तुरंत ट्वीट डिलीट किया और माफी मांगी।
Trending Videos
क्या था पूरा मामला?
दरअसल 12 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे में जहां 270 लोगों की जान चली गई, वहीं विश्वास कुमार रमेश एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो इस भीषण त्रासदी से जीवित बाहर निकले। इस चमत्कारिक बचाव ने पूरे देश को भावुक कर दिया। लेकिन इसी दौरान सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने एक विवादित ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि विश्वास झूठ बोल रहे हैं और उनका विमान हादसे से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सवाल उठाते हुए लिखा था कि क्या किसी ने वाकई पुष्टि की है कि विश्वास उस विमान में थे? साथ ही उन्होंने उनकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाए और लिखा कि अगर यह झूठ है तो विश्वास को जेल या पागलखाने भेज देना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
सुचित्रा का ये ट्वीट तेजी से वायरल हुआ और यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया। कई पत्रकारों और आम लोगों ने सबूतों के साथ बताया कि विश्वास वास्तव में उस विमान में सवार थे और इस बात की पुष्टि अस्पताल और एयर इंडिया द्वारा की गई है। लोगों ने सुचित्रा पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि एक ऐसे व्यक्ति पर इस तरह के आरोप लगाना बेहद अमानवीय है जो पहले ही गहरे सदमे से गुजर रहा है।
Took out my last tweet on the air india crash survivor. Seems to be false news circulated for God knows what reason. My apologies
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) June 19, 2025
ये खबर भी पढ़ें: Box Office: 'हाउसफुल 5' का बजट निकालना मुश्किल, 'ठग लाइफ' तो आस-पास भी नहीं, जानें बाकी फिल्मों का हाल
सुचित्रा को माफी मांगनी पड़ी
बवाल बढ़ता देख सुचित्रा ने आखिरकार अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और एक नया पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने लिखा कि उन्हें एक दोस्त से मिली जानकारी पर भरोसा करके यह ट्वीट किया था, लेकिन वो मानती हैं कि बिना पुष्टि के ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'मैंने एयर इंडिया हादसे में बचे शख्स पर किया गया पिछला ट्वीट हटा लिया है। लगता है कि मुझे गुमराह किया गया था। इसके लिए मैं माफी मांगती हूं।'
लोगों की प्रतिक्रिया और सवाल
हालांकि माफी के बाद भी कई यूजर्स ने सुचित्रा से पूछा कि क्या एक पब्लिक फिगर होने के नाते उन्हें जिम्मेदारी से बयान नहीं देना चाहिए था? खासकर जब मामला इतना संवेदनशील हो। वहीं कुछ लोगों ने उनकी माफी को स्वीकार किया और कहा कि गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना ही जरूरी है।