सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Adnan Sami On Criticism Over Citizenship Says Pakistan Government Never Honoured Me

Adnan Sami: ‘मुझे पाकिस्तान में कभी नहीं मिला सम्मान’, नागरिकता को लेकर होने वाली आलोचनाओं पर बोले अदनान सामी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sat, 21 Jun 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
सार

Adnan Sami On Citizenship: अपनी नागरिकता को लेकर उठने वाले सवालों और आलोचनाओं पर अब सिंगर अदनान सामी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्रोलर्स और पाकिस्तानियों को करारा जवाब दिया है।

Adnan Sami On Criticism Over Citizenship Says Pakistan Government Never Honoured Me
अदनान सामी - फोटो : इंस्टाग्राम-@adnansamiworld
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मशहूर संगीतकार और गायक अदनान सामी ने जबसे भारत की नागरिकता हासिल की है, तबसे वो पाकिस्तानियों के निशाने पर बने रहते हैं। पाकिस्तान के लोग अक्सर ही अदनान सामी पर तंज कसते रहते हैं। अब सिंगर ने इन चर्चाओं और आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह एक पूर्व प्रेमी की तरह है, जो आपको आगे बढ़ते नहीं देख सकता। जबकि मेरा संगीत लगातार लोगों का दिल जीत रहा है।

loader
Trending Videos

‘मैं इन प्रतिक्रियाओं के पीछे की मानसिकता को समझता हूं’
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में अदनान सामी ने अपनी नागरिकता को लेकर बात की। जिसकी चर्चा उनके संगीत से भी अधिक होती है। उन्होंने कहा कि जो प्रतिक्रिया मुझे मिल रही है यह आलोचना से ज्यादा भावनाओं के कारण है। मैं ऐसी प्रतिक्रियाओं के पीछे की मानसिकता को समझता हूं। भले ही ये अजीब या भावनात्मक तरीके से पैदा हों। बहुत से लोग उन परिस्थितियों को नहीं जानते जिनके कारण मैंने यह फैसला किया है। किसी के लिए यह मान लेना सही नहीं है कि वो मेरे कारणों को समझते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

‘मेरा फैसला व्यक्तिगत था’
सिंगर ने कहा कि मेरा चुनाव मेरा व्यक्तिगत था। भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जबकि ग्लोबल माइग्रेशन को पूरी दुनिया में स्वीकार किया जाता है, फिर भी मेरे फैसले की आलोचना की जाती है।

Adnan Sami On Criticism Over Citizenship Says Pakistan Government Never Honoured Me
अदनान सामी - फोटो : इंस्टाग्राम-@adnansamiworld

‘मेरे मुद्दे कभी पाकिस्तान के लोगों के साथ नहीं थे’
अपने दशकों लंबे म्यूजिक करियर के दौरान पाकिस्तानी सरकार से उचित सम्मान न मिलने पर भी अदनान सामी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लगभग 40 वर्षों तक इंडस्ट्री में योगदान देने के बावजूद पाकिस्तान के अधिकारियों द्वारा मुझे कभी सम्मानित या पुरस्कृत नहीं किया गया। हालांकि मेरे मुद्दे कभी भी पाकिस्तान के लोगों के साथ नहीं थे। मेरे लिए मेरे फैंस हमेशा खास रहेंगे। मुझे नाराजगी सिर्फ पाकिस्तान की सरकार के प्रति थी, पाकिस्तान के लोगों से नहीं। आम जनता ने हमेशा मुझे काफी प्यार दिया है और मैं उनके साथ गहरा जुड़ाव महसूस करता हूं।

यह खबर भी पढ़ेंः Akshaye Khanna: ओटीटी पर आने के चार साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी अक्षय खन्ना की फिल्म, नाम में हुआ बदलाव

‘मेरा संगीत सभी के लिए है’
एक कलाकार के रूप में अदनान सामी का कहना है कि उन्हें किसी से कोई बुराई नहीं है। जबकि कुछ लोग मेरी पसंद पर नाराज हो सकते हैं, मैं इसे भी प्यार की तरह ही देखता हूं। मुझे उम्मीद है कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। मेरा संगीत सभी के लिए है, बिना किसी सीमा या शर्त के। मैं उन सभी का स्वागत करता हूं जो इससे जुड़ना चाहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed