'ट्रुथ एंड लाइज' से भारत की पहली एआई अभिनेत्री का डेब्यू, बोलीं- मैं इंसानों की जगह नहीं लेने आई
AI Naina Debut in Truth And Lies: भारत की पहली एआई सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम की सीरीज ट्रुथ एंड लाइज से एक्टिंग डेब्यू किया है। क्या है सीरीज की कहानी, चलिए जानते हैं।
विस्तार
एआई नैना ने किया डेब्यू
एआई नैना अब तक सोशल मीडिया पर अपनी आकर्षक मौजूदगी के लिए जानी जाती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने अभिनय के जरिए दर्शकों का दिल जीतने की ठान ली है। सीरीज के लॉन्च पर नैना ने कहा, 'मैं इंसानों की जगह लेने नहीं आई, बल्कि उनकी भावनाओं को जीने और समझने आई हूं। ‘ट्रुथ एंड लाइज’ मेरे लिए केवल एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि यह साबित करने का मौका है कि एआई भी महसूस कर सकता है और सच्चे अभिनय के जरिए दिलों को छू सकता है।'
A post shared by N A I N A ❤️ India’s First AI Superstar! (@naina_avtr)
यह खबर भी पढ़ें: 'हमारा बजाज' से लेकर 'फेविकोल के जोड़' तक, पीयूष पांडे ने यूं बदला एड जगत का चेहरा; अमिताभ तक थे इनके कायल
हर एपिसोड एक मिनट से थोड़ा अधिक लंबा है- यानी इसे खास तौर पर उस दर्शक वर्ग के लिए डिजाइन किया गया है जो तेजी से स्क्रॉल करते हुए छोटी और असरदार कहानियों को पसंद करता है। कहानी के भीतर मौजूद रहस्य, रिश्तों के उतार-चढ़ाव और रात के अंधेरे में खुलते राज इसे बेहद रोमांचक बनाते हैं।
क्या है सीरीज की कहानी?
कहानी मुंबई में एक रात के दौरान सामने आती है, जो दोस्ती, विश्वासघात और उन विकल्पों की पड़ताल करती है जो लोग भरोसे की परीक्षा में चुनते हैं। सबसे खास बात यह है कि पूरी सीरीज केवल महिलाओं की टीम ने शूट की है।
सीरीज को मिले लाखों व्यूज
रिलीज के कुछ ही घंटों में सीरीज ने इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज हासिल कर लिए। दर्शक इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि आने वाले समय में एआई किस तरह मनोरंजन के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारत में एआई-आधारित कहानी कहने की दिशा में एक बड़ा कदम है।