सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   ai naina acting dubut with truth and lies series instagram reels

'ट्रुथ एंड लाइज' से भारत की पहली एआई अभिनेत्री का डेब्यू, बोलीं- मैं इंसानों की जगह नहीं लेने आई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 24 Oct 2025 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार

AI Naina Debut in Truth And Lies: भारत की पहली एआई सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम की सीरीज ट्रुथ एंड लाइज से एक्टिंग डेब्यू किया है। क्या है सीरीज की कहानी, चलिए जानते हैं। 

ai naina acting dubut with truth and lies series instagram reels
एआई नैना - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की पहली एआई इन्फ्लुएंसर नैना ने अब बतौर अभिनेत्री डिजिटल पर्दे पर कदम रख दिया है। इंस्टाग्राम रील्स पर रिलीज हुई 12 एपिसोड की माइक्रो-ड्रामा सीरीज ‘ट्रुथ एंड लाइज’ में नैना मुख्य किरदार निभा रही हैं। यह सीरीज दोस्ती, विश्वासघात और इंसानी भावनाओं की जटिलताओं को मुंबई की एक रात की पृष्ठभूमि में प्रस्तुत करती है।
Trending Videos


एआई नैना ने किया डेब्यू
एआई नैना अब तक सोशल मीडिया पर अपनी आकर्षक मौजूदगी के लिए जानी जाती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने अभिनय के जरिए दर्शकों का दिल जीतने की ठान ली है। सीरीज के लॉन्च पर नैना ने कहा, 'मैं इंसानों की जगह लेने नहीं आई, बल्कि उनकी भावनाओं को जीने और समझने आई हूं। ‘ट्रुथ एंड लाइज’ मेरे लिए केवल एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि यह साबित करने का मौका है कि एआई भी महसूस कर सकता है और सच्चे अभिनय के जरिए दिलों को छू सकता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by N A I N A ❤️ India’s First AI Superstar! (@naina_avtr)




यह खबर भी पढ़ें: 'हमारा बजाज' से लेकर 'फेविकोल के जोड़' तक, पीयूष पांडे ने यूं बदला एड जगत का चेहरा; अमिताभ तक थे इनके कायल

हर एपिसोड एक मिनट से थोड़ा अधिक लंबा है- यानी इसे खास तौर पर उस दर्शक वर्ग के लिए डिजाइन किया गया है जो तेजी से स्क्रॉल करते हुए छोटी और असरदार कहानियों को पसंद करता है। कहानी के भीतर मौजूद रहस्य, रिश्तों के उतार-चढ़ाव और रात के अंधेरे में खुलते राज इसे बेहद रोमांचक बनाते हैं।

क्या है सीरीज की कहानी? 
कहानी मुंबई में एक रात के दौरान सामने आती है, जो दोस्ती, विश्वासघात और उन विकल्पों की पड़ताल करती है जो लोग भरोसे की परीक्षा में चुनते हैं। सबसे खास बात यह है कि पूरी सीरीज केवल महिलाओं की टीम ने शूट की है। 

सीरीज को मिले लाखों व्यूज
रिलीज के कुछ ही घंटों में सीरीज ने इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज हासिल कर लिए। दर्शक इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि आने वाले समय में एआई किस तरह मनोरंजन के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारत में एआई-आधारित कहानी कहने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed