{"_id":"67b9b2ccc84d0f48eb0f641a","slug":"ajay-devgan-will-appear-in-drishyam-3-shooting-will-start-in-august-2025-2025-02-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Drishyam 3: 'दृश्यम 3' में एक नई कहानी पेश करेंगे अजय देवगन, इस तारीख से शुरू होगी शूटिंग","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Drishyam 3: 'दृश्यम 3' में एक नई कहानी पेश करेंगे अजय देवगन, इस तारीख से शुरू होगी शूटिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 22 Feb 2025 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Drishyam 3: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' काफी चली। अब फिल्म निर्माताओं ने 'दृश्यम 3' को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
अजय देवगन
- फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn
विज्ञापन
विस्तार
साल 2015 में आई 'दृश्यम' फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म में अजय देवगन ने जबरदस्त एक्टिंग की थी। यह फिल्म इतनी चली कि फिल्म निर्माताओं ने सात साल के बाद 'दृश्यम 2' बनाई। यह फिल्म ब्लकबस्टर साबित हुई। पिंकविला के मुताबिक अब अजय देवगन 'दृश्यम 3' में नजर आने वाले हैं।
Trending Videos
दूसरी फिल्मों के बजाए 'दृश्यम 3' की करेंगे शूटिंग
सूत्रों ने बताया है कि अजय देवगन को एक फिर से 'दृश्यम 3' के लिए चुना गया है। सोर्स ने बताया कि 'अजय देवगन जुलाई से अगस्त तक दूसरी फिल्मों में शूटिंग करने वाले थे लेकिन अब वह दृश्यम 3 में काम करेंगे. कुछ हफ्तों पहले अभिषेक पाठक और लेखक, अजय देवगन के घर गए और उन्होंने अजय देवगन को दृश्यम 3 के बारे में बताया। इसके बाद अजय देवगन दृश्यम 3 में काम करने के लिए राजी हुए। वह दोबारा इस फिल्म में विजय सालगांवकर का किरदान निभाने के लिए उत्साहित हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: Sooraj Barjatya: महेश भट्ट के असिस्टेंट रहे, 35 साल में दी केवल आठ फिल्में, कुछ ऐसी है सूरज बड़जात्या की कहानी
सूत्रों ने बताया है कि अजय देवगन को एक फिर से 'दृश्यम 3' के लिए चुना गया है। सोर्स ने बताया कि 'अजय देवगन जुलाई से अगस्त तक दूसरी फिल्मों में शूटिंग करने वाले थे लेकिन अब वह दृश्यम 3 में काम करेंगे. कुछ हफ्तों पहले अभिषेक पाठक और लेखक, अजय देवगन के घर गए और उन्होंने अजय देवगन को दृश्यम 3 के बारे में बताया। इसके बाद अजय देवगन दृश्यम 3 में काम करने के लिए राजी हुए। वह दोबारा इस फिल्म में विजय सालगांवकर का किरदान निभाने के लिए उत्साहित हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: Sooraj Barjatya: महेश भट्ट के असिस्टेंट रहे, 35 साल में दी केवल आठ फिल्में, कुछ ऐसी है सूरज बड़जात्या की कहानी
विज्ञापन
विज्ञापन
इन फिल्मों में काम कर रहे हैं
'दृश्यम 3' की शूटिंग से पहले अजय देवगन 'दे दे प्यार दे 2', 'धमाल 4' और 'रेंजर' फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे। अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' पहले से झोली में है, 'धमाल 4' के लिए मार्च 2025 से शूटिंग शुरू होगी। मई में वह 'रेंजर' के लिए शूटिंग शुरू करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: Kunal Khemu: सैफ पर हमले से पहले सोहा के फ्लैट पर हुई सेंधमारी, कुनाल खेमू ने बताई दास्तान
'दृश्यम 3' की शूटिंग से पहले अजय देवगन 'दे दे प्यार दे 2', 'धमाल 4' और 'रेंजर' फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे। अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' पहले से झोली में है, 'धमाल 4' के लिए मार्च 2025 से शूटिंग शुरू होगी। मई में वह 'रेंजर' के लिए शूटिंग शुरू करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: Kunal Khemu: सैफ पर हमले से पहले सोहा के फ्लैट पर हुई सेंधमारी, कुनाल खेमू ने बताई दास्तान
इस साल अजय देवगन की झोली में हैं ये फिल्में
एक सूत्र ने बताया कि अजय देवगन साल 2025 के आखिर तक वयस्त हैं। इस दौरान वह 'दे दे प्यार 2', 'धमाल 4', 'रेंजर' और 'दृश्यम 3' की शूटिंग पूरी करेंगे। वह अपनी फिल्मों को लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं। वह हर फिल्म में अलग-अलग किरदार कर रहे हैं। 'दृश्यम 3' के बाद हो सकता है कि अजय देवगन 'गोलमाल 5' के लिए शूटिंग शुरू करें। इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी इसके बारे कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी। अजय देवगन जल्द ही 'रेड 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगे।
एक सूत्र ने बताया कि अजय देवगन साल 2025 के आखिर तक वयस्त हैं। इस दौरान वह 'दे दे प्यार 2', 'धमाल 4', 'रेंजर' और 'दृश्यम 3' की शूटिंग पूरी करेंगे। वह अपनी फिल्मों को लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं। वह हर फिल्म में अलग-अलग किरदार कर रहे हैं। 'दृश्यम 3' के बाद हो सकता है कि अजय देवगन 'गोलमाल 5' के लिए शूटिंग शुरू करें। इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी इसके बारे कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी। अजय देवगन जल्द ही 'रेड 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगे।