‘लाफ्टर शेफ 3’ की विनर बनी कृष्णा अभिषेक और अली गोनी की टीम, कुकिंग में कमाल दिखाकर बने विजेता
Laughter Chef 3 Winner: कुकिंग और कॉमेडी के मशहूर रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 3’ को उसका विनर मिल चुका है। अली गोनी और कृष्णा अभिषेक की टीम कांटा ने मिलकर इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की है।
विस्तार
रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 3’ की विनिंग टीम सामने आ चुकी है। अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल, जन्नत जुबैर और अभिषेक कुमार की टीम ‘कांटा’ ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम पेज पर विनर्स की घोषणा की गई है।
विज्ञापनविज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: दूसरे बेटे के जन्म के 20 दिन बाद ही सेट पर लौटीं भारती सिंह, पैपराजी को दिया खास सरप्राइज; देखें वायरल वीडियो
टीम कांटा का टीम छुरी से हुआ जबरदस्त मुकाबला
25 जनवरी की रात कृष्णा अभिषेक की टीम 'कांटा' की टक्कर एल्विश यादव की टीम 'छोरी' से हुई। दोनों टीमों ने अच्छा परफॉर्म किया, बढ़िया खाना बनाया। लेकिन आखिर में विजेता कृष्णा अभिषेक की टीम बनी। इस शो में कॉमेडियन भारती सिंह बतौर होस्ट नजर आती हैं।
पहले के दो सीजन भी रहे खूब पॉपुलर
'लाफ्टर शेफ' के पहले के दो सीजन भी काफी पॉपुलर रहे हैं। इस शो की थीम दर्शकों को पसंद आती है। प्रतियोगी या कुछ टीम बनाकर टीवी सेलेब्स कुकिंग करते हैं। इस दौरान हंसी-मजाक का खूब तड़का लगता है। इस तरह यह शो काफी मनोरंजन से भरपूर होता है। यह शो इसी वजह से टीआरपी लिस्ट में भी जगह बनाने में कई बार कामयाब हुआ है।