Alia Bhatt: पिता महेश भट्ट के साथ फैमिली आउटिंग पर निकलीं आलिया, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भी आए नजर
Alia Bhatt With Family: अभिनेत्री आलिया भट्ट बीती रात को अपने परिवार के साथ शहर में घूमने निकलीं। इस दौरान उनके साथ पिता महेश भट्ट और बहन व मां भी नजर आए।
विस्तार
आलिया भट्ट अपने घर के वीडियो सामने आने के बाद प्राइवेसी को लेकर भड़क उठी थीं। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए एक पोस्ट भी साझा किया था। इसके कुछ ही देर बाद आलिया पिता महेश भट्ट समेत अपने पूरे परिवार के साथ फैमिली आउटिंग पर निकलीं। इस दौरान वो पैप्स के कैमरे में भी कैद हुईं, जहां एक्ट्रेस ने फैमिली के साथ पोज भी दिए।
फैमिली के साथ खुश नजर आईं आलिया
आलिया भट्ट का अपनी फैमिली के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया पिता महेश भट्ट, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट समेत अपने प्रियजनों के साथ नजर आ रही हैं। सभी ने कैमरे के सामने खड़े होकर पोज भी दिए। इस दौरान आलिया काफी खुश और खूबसूरत नजर आईं। इसके अलावा एक वीडियो और भी वायरल है, जिसमें आलिया और उनकी बहन शाहीन कार से बाहर आते हैं और फिर दोनों साथ में फोटो क्लिक कराते हैं।
सिंपल लुक में खूबसूरत लगीं आलिया
इस दौरान आलिया सिंपल, लेकिन सोबर आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने हाई-वेस्ट ब्लू डेनिम्स के साथ एक क्रिस्प व्हाइट टैंक टॉप पहना था। इस टैंक टॉप के ऊपर एक्ट्रेस ने एक स्मार्ट ग्रे पिनस्ट्राइप्ड ब्लेजर डाला था, जिसने उनके लुक को एक पॉलिश्ड टच दिया। एसेसिरीज में इस दौरान एक्ट्रेस छोटे सुनहरे हूप्स पहने नजर आईं, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहे थे।
आलिया की अगली फिल्म है ‘अल्फा’
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया की अगली फिल्म यशराज के स्पाई यूनिवर्स की ‘अल्फा’ है, जिसमें उनके साथ बॉबी देओल और शरवरी वाघ भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी है। इसमें वो पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।