{"_id":"684d061d2d05c8d0250e0d2e","slug":"alok-pandey-on-friend-and-actor-sushant-singh-rajput-remembers-him-on-death-anniversary-2025-06-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sushant Singh Rajput: सुशांत की मौत से पहले का वो आखिरी मैसेज, दोस्त आलोक पांडे ने बताई पूरी कहानी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Sushant Singh Rajput: सुशांत की मौत से पहले का वो आखिरी मैसेज, दोस्त आलोक पांडे ने बताई पूरी कहानी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sat, 14 Jun 2025 10:49 AM IST
विज्ञापन
सार
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: फिल्म 'महेंद्र सिंह धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में चित्तू का किरदार निभाने वाले एक्टर आलाेक पांडे ने हाल ही में अमर उजाला से खास बातचीत की। इस दौरान आलोक ने बताया कि जिस दिन सुशांत के निधन की खबर सामने आई थी उसी दिन आलोक ने एक्टर को मैसेज भी किया था।

सुशांत सिंह राजपूत और आलोक पांडे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर जहां देशभर के फैन्स और परिवार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं उनके करीबी दोस्त और अभिनेता आलोक पांडे ने भी एक भावुक बातचीत में अपने दिल की बात साझा की। अमर उजाला से खास बातचीत में आलोक ने सुशांत से जुड़ी अनकही यादों को शेयर करते हुए बताया कि कैसे इस अभिनेता का जाना आज भी उन्हें अंदर तक झकझोर देता है।
आलोक पांडे ने सुशांत को लेकर की बात
आलोक पांडे ने बताया कि जिस दिन सुशांत की मृत्यु की खबर आई, वो अपने गांव में थे। उन्हें जैसे ही मैसेज मिला कि उनके दोस्त ने सुसाइड कर लिया है, उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कोई मजाक कर रहा है। जब न्यूज चैनल पर देखा तब यकीन हुआ और मैं सन्न रह गया।' आलोक ने आगे बताया कि सुशांत बेहद पॉजिटिव, एनर्जेटिक और ज्ञान से भरे इंसान थे। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सुशांत जैसे इंसान के साथ ऐसा कुछ हो सकता है। उन्होंने कहा, 'वो जिंदगी को बहुत उत्साह से जीता था। उसकी बातों से ऐसा लगता था जैसे दुनिया में कोई भी सपना नामुमकिन नही।'
ये खबर भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput: हेलीकॉप्टर शॉट सीखना हो या तलवारबाजी, इन किरदारों के लिए सुशांत का मेहनत से रहा ‘राबता’

Trending Videos
आलोक पांडे ने सुशांत को लेकर की बात
आलोक पांडे ने बताया कि जिस दिन सुशांत की मृत्यु की खबर आई, वो अपने गांव में थे। उन्हें जैसे ही मैसेज मिला कि उनके दोस्त ने सुसाइड कर लिया है, उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कोई मजाक कर रहा है। जब न्यूज चैनल पर देखा तब यकीन हुआ और मैं सन्न रह गया।' आलोक ने आगे बताया कि सुशांत बेहद पॉजिटिव, एनर्जेटिक और ज्ञान से भरे इंसान थे। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सुशांत जैसे इंसान के साथ ऐसा कुछ हो सकता है। उन्होंने कहा, 'वो जिंदगी को बहुत उत्साह से जीता था। उसकी बातों से ऐसा लगता था जैसे दुनिया में कोई भी सपना नामुमकिन नही।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput: हेलीकॉप्टर शॉट सीखना हो या तलवारबाजी, इन किरदारों के लिए सुशांत का मेहनत से रहा ‘राबता’

सुशांत सिंह राजपूत ने 'काई पो चे' से की थी बॉलीवुड करियर की शुरुआत
- फोटो : इंस्टाग्राम@sushantsinghrajput
सुशांत के साथ आखिरी बातचीत
इस खास बातचीत में आलोक ने बताया कि उनकी आखिरी बातचीत सुशांत से इंस्टाग्राम पर हुई थी, जिसमें उन्होंने एक कविता भेजी थी। सुशांत ने उस पर लंबा जवाब भी दिया था और मिलने की बात कही थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वो मुलाकात कभी नहीं हो पाई। आलोक ने ये भी शेयर किया कि फिल्म लखनऊ सेंट्रल के दौरान भी सुशांत ने उन्हें सपोर्ट किया था और उनके काम की सराहना की थी। उन्होंने कहा, 'जब मैंने उन्हें मैसेज कर अपनी फिल्म की सफलता की बधाई दी, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, 'कमाल के एक्टर हो तुम'। वो बहुत हिम्मत बढ़ाने वाला इंसान था।'
'छिछोरे' की शूटिंग के बाद कम हो गई थी बात
उन्होंने ये भी कहा कि छिछोरे फिल्म के बाद सुशांत से उनकी बात कम हो गई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतना बड़ा झटका लग सकता है। उन्होंने कहा, 'उसका जाना मेरे लिए शाहरुख, आमिर या सलमान के चले जाने जैसा था। वो मेरे लिए एक सुपरस्टार था, और उसका जुड़ाव मेरे लिए बहुत खास था।' इस भावुक बातचीत में आलोक ने सुशांत को सिर्फ एक अभिनेता नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर याद किया, जो दूसरों की भावनाओं की कद्र करता था और हमेशा पॉजिटिविटी फैलाने में विश्वास रखता था।
आपको बता दें आज ही के दिन साल 2020 में इंडस्ट्री ने अपना होनहार सितारा खो दिया था। इसके बाद सालों तक केस चला, लेकिन इसी साल सीबीआई, एनआईए और तमाम एजेंसियों को सुशांत के साथ किसी भी साजिश का कोई सबूत नहीं मिला और इसी साल क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर केस को बंद कर दिया गया।
इस खास बातचीत में आलोक ने बताया कि उनकी आखिरी बातचीत सुशांत से इंस्टाग्राम पर हुई थी, जिसमें उन्होंने एक कविता भेजी थी। सुशांत ने उस पर लंबा जवाब भी दिया था और मिलने की बात कही थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वो मुलाकात कभी नहीं हो पाई। आलोक ने ये भी शेयर किया कि फिल्म लखनऊ सेंट्रल के दौरान भी सुशांत ने उन्हें सपोर्ट किया था और उनके काम की सराहना की थी। उन्होंने कहा, 'जब मैंने उन्हें मैसेज कर अपनी फिल्म की सफलता की बधाई दी, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, 'कमाल के एक्टर हो तुम'। वो बहुत हिम्मत बढ़ाने वाला इंसान था।'
'छिछोरे' की शूटिंग के बाद कम हो गई थी बात
उन्होंने ये भी कहा कि छिछोरे फिल्म के बाद सुशांत से उनकी बात कम हो गई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतना बड़ा झटका लग सकता है। उन्होंने कहा, 'उसका जाना मेरे लिए शाहरुख, आमिर या सलमान के चले जाने जैसा था। वो मेरे लिए एक सुपरस्टार था, और उसका जुड़ाव मेरे लिए बहुत खास था।' इस भावुक बातचीत में आलोक ने सुशांत को सिर्फ एक अभिनेता नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर याद किया, जो दूसरों की भावनाओं की कद्र करता था और हमेशा पॉजिटिविटी फैलाने में विश्वास रखता था।
आपको बता दें आज ही के दिन साल 2020 में इंडस्ट्री ने अपना होनहार सितारा खो दिया था। इसके बाद सालों तक केस चला, लेकिन इसी साल सीबीआई, एनआईए और तमाम एजेंसियों को सुशांत के साथ किसी भी साजिश का कोई सबूत नहीं मिला और इसी साल क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर केस को बंद कर दिया गया।