सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Anupam Kher to M M Keeravani Subhash Sehgal Santosh Nair to perform At Republic Day on Kartvyapath this year

गणतंत्र दिवस परेड को खास बनाएंगे अनुपम खेर; ऑस्कर विजेता संगीतकार के साथ करेंगे परफॉर्म, जानिए और क्या होगा?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 24 Jan 2026 03:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड यूं तो हर साल बेहद खास होती है। मगर, इस बार यह और भी खास होगी। दरअसल, फिल्म जगत की चर्चित हस्तियां भी इस साल परफॉर्म करने वाली हैं। 

Anupam Kher to M M Keeravani Subhash Sehgal Santosh Nair to perform At Republic Day on Kartvyapath this year
एमएम कीरावानी-अनुपम खेर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी पर होने वाली परेड का अपना आकर्षण है। पूरा देश इसे उत्सुकता के साथ देखता है और अपने देश के अलग-अलग राज्यों की गौरवशाली संस्कृति से रूबरू होता है। इस बार कर्तव्य पथ पर होने वाला आयोजन और भी खास होगा। दरअसल, इस बार देश ऑस्कर विजेता संगीतकार की तैयार धुन का लुत्फ ले पाएगा। इतना ही नहीं, अनुपम खेर भी परफॉर्मेंस देंगे।

Trending Videos

'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न
इस वर्ष राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' को 150 वर्ष पूरे होने का मौका है और इसका जश्न गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी मनाया जाएगा। इसी के लिए ऑस्कर विजेता संगीताकर एम एम कीरावानी ने राष्ट्रगीत की खास धुन तैयार की है, जिसे पूरा देश गणतंत्र दिवस पर सुन सकेगा। इस वर्ष कर्तव्यपथ पर लगभग 2,500 सांस्कृतिक कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस प्रस्तुति का विषय 'स्वतंत्रता का मंत्र- वंदे मातरम' और 'समृद्धि का मंत्र- आत्मनिर्भर भारत' है। 

ये फिल्मी हस्तियां करेंगी परफॉर्म
इस साल परफॉर्म करने वालों में कंपोजर एमएम कीरावानी, गीतकार सुभाष सहगल, अभिनेता अनुपम खेर और कोरियोग्राफर संतोष नायर शामिल हैं। कीरावानी से लेकर अनुपम खेर तक, सभी हस्तियां डॉ. संध्या पुरेचा की गाइडेंस और डायरेक्शन में यह परफॉर्मेंस देंगी। वहीं, क्रिएटिव डिजाइन और कॉस्ट्यूम का काम संध्या रमन द्वारा किया जाएगा।
 


 


एमएम कीरावानी ने साझा की खुशी

खुद एमएम कीरावनी भी अपने एक्स अकाउंट से इसकी पुष्टि कर चुके हैं। उन्होंने पोस्ट शयेर कर लिखा,  'प्रिय साथियों, 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए संगीत रचना करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। यह भव्य प्रस्तुति देशभर से आए 2500 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए जुड़े रहिए। आइए, वंदे मातरम का उत्सव मनाएं। बता दें कि कीरावानी को ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' गाने के लिए साल 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

भंसाली की प्रस्तुति की भी खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली भी इस बार गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार भारतीय सिनेमा को भी परेड में रिप्रेजेंट किया जाएगा। इस काम के लिए संजय लीला भंसाली को चुना गया है। अगर ऐसा होता है तो यह सच में भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल बन जाएगा। 

क्या गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा बनेंगे संजय लीला भंसाली? भारतीय सिनेमा का करेंगे प्रतिनिधित्व


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed