सर्द मौसम में वीकएंड पर लें मनोरंजन की भरपूर खुराक; ओटीटी पर रिलीज हुई हैं ये फिल्में और सीरीज
Weekend OTT Release: सर्दियों का मौसम है। कहीं घना कोहरा तो कहीं बारिश है। अगर, ऐसे में थिएटर जाने का मन नहीं बन पा रहा है तो टेंशन न लें। आपके लिए ओटीटी पर ही काफी कुछ खास है।
विस्तार
थिएटर्स में 'धुरंधर' के बाद 'बॉर्डर 2' की धूम है। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मगर, यह वीकएंड काफी खास है। शनिवार और रविवार के बाद सोमवार 26 जनवरी को रिपब्लिक डे की छुट्टी भी मिल रही है। ऐसे में अगर ओटीटी पर घर बैठे कुछ देखने का मन है तो विकल्प काफी शानदार हैं। जानिए
'गुस्ताख इश्क'
विजय वर्मा और फातिमा सना शेख अभिनीत फिल्म 'गुस्ताख इश्क' 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म ओटीटी पर भी उपलब्ध है। 'गुस्ताख इश्क' 23 जनवरी 2026 से जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई। इस फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है। इसमें नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी जैसे सितारे भी हैं।
'तेरे इश्क में'
कृति सेनन और धनुष अभिनीत फिल्म 'तेरे इश्क में' बीते वर्ष नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। 'तेरे इश्क में' 23 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस वीकएंड इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं।
'मार्क'
कन्नड़ फिल्म 'मार्क' भी सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर आ चुकी है। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 से जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई। इस फिल्म में किच्चा सुदीप का लीड रोल है। उनके अलावा शाइन टॉम चाको, नवीन चन्द्र, विक्रांत और योगी बाबू जैसे कलाकार भी है।
'चीकातिलो'
शोभिता धुलिपाला अभिनीत तेलुगु फिल्म भी इस हफ्ते की लिस्ट में शामिल है। यह संध्या नाम की लड़की की कहानी है, जो अपने बेस्ट फ्रेंड की अचानक हुई हत्या का सच जानने के लिए क्राइम वर्ल्ड मं घुस जाती है। ये थ्रिलर फिल्म मिस्टीरियस है और थ्रिलर फिल्में पसंद करने वालों को बहुत पसंद आने वाली है। यह 23 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।
'स्पेस जेन : चन्द्रयान'
यह स्पेस साइंस ड्रामा सीरीज रिलीज हो चुकी है। यह 23 जनवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार रिलीज हुई। इस सीरीज के क्रिएटर अरुणाभ कुमार हैं। इसमें श्रिया सरन, गोपाल दत्त, नकुल मेहता, प्रकाश बेलावाड़ी और दानिश सैत जैसे सितारे हैं।
Space Gen Chandrayaan Review: बड़ी कहानी, बड़ा शोर… लेकिन असर नहीं; जरूरत से ज्यादा इमोशन पर असली कहानी गायब
'सिराई' और 'इट्स नॉट लाइक दैट'
इसके अलावा तमिल क्राइम कोर्टरूम ड्रामा फिल्म भी इस सप्ताह की ओटीटी लिस्ट में है। यह 23 जनवरी से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है। इसके अलावा अमेरिकी ड्रामा सीरीज 'इट्स नॉट लाइक दैट' 25 जनवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।