सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Mardaani 3 Gandhi Talks Mayasabha And Others Films Releasing In Theatres Next Friday

‘बॉर्डर 2’ के आगे क्या दमखम दिखा पाएगी ‘मर्दानी 3’, अगले शुक्रवार रिलीज होंगी कई फिल्में; देखें लिस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sat, 24 Jan 2026 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार

Movies Release In Next Friday: ‘बॉर्डर 2’ के क्रेज के बीच अगले शुक्रवार को रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ के अलावा कई साउथ इंडियन और हॉलीवुड फिल्में भी रिलीज होंगी। जानिए, अगले शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में।

Mardaani 3 Gandhi Talks Mayasabha And Others Films Releasing In Theatres Next Friday
फिल्म 'मर्दानी', 'गांधी टॉक्स' और 'मायासभा' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ रिलीज हुई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कलेक्शन किया। फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज है। ‘बॉर्डर 2’ को सामने अगले शुक्रवार कई और फिल्में मौजूद होंगी। जानिए, कौन-कौन सी फिल्में अगले शुक्रवार रिलीज हो रही हैं। 

Trending Videos

Mardaani 3 Gandhi Talks Mayasabha And Others Films Releasing In Theatres Next Friday
'मर्दानी 3' - फोटो : एक्स (ट्वीटर)

मर्दानी 3
रानी मुखर्जी एक बार फिर से शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापसी कर रही हैं। उनकी फिल्म ‘मर्दानी 3’ रिलीज होने वाली है। 30 जनवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में आएगी। इस बार फिल्म की कहानी में रानी मुखर्जी का किरदार चाइल्ड ट्रैफिकर्स से मुकाबला करेगा। फिल्म को अभिराज मीनावाला ने निर्देशित किया है। ‘मर्दानी 3’ को आदित्य चोपड़ा के यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। 

ये खबर भी पढ़ें: Border 2 Movie Review: सनी-वरुण की मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस, इमोशन और देशभक्ति भरपूर पर निराश करते हैं वीएफएक्स

विज्ञापन
विज्ञापन

Mardaani 3 Gandhi Talks Mayasabha And Others Films Releasing In Theatres Next Friday
फिल्म 'गांधी टॉक्स' में विजय सेतुपति - फोटो : इंस्टाग्राम@actorvijaysethupathi

गांधी टाॅक्स
विजय सेतुपति के फैंस को भी अगले शुक्रवार को उनकी फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। किशोर पांडुरंग बेलेकर डायरेक्टेड इस साइलेंट फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा अदिति राव हैदरी और अरविंद स्वामी जैसे उम्दा कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म भी 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

मायासभा 
‘तुम्बाड़’ फेम डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की फिल्म ‘मायासभा’ भी 30 जनवरी को रिलीज होगी। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इसमें जावेद जाफरी, मोहम्मद समद, वीना जामकर और दीपक दामले जैसे कलाकार हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें जावेद जाफरी का खतरनाक अंदाज दर्शकों को हैरान कर गया। 

सेंड हेल्प 
हॉलीवुड फिल्म ‘सेंड हेल्प’ भी 30 जनवरीक को रिलीज होगी। सैम राइमी डायरेक्टेड हॉरर, थ्रिलर फिल्म में रचेन मैकएडम्स लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी एक विमान दुर्घटना के बाद की है। इसमें एक महिला, अपने बॉस के साथ सुनसान द्वीप पर फंस जाती है। बॉस बहुत ही बुरे व्यवहार का है। अब वह महिला इससे कैसे निपटती है, यही फिल्म की कहानी है। 

Mardaani 3 Gandhi Talks Mayasabha And Others Films Releasing In Theatres Next Friday
फिल्म ‘ह्यूमन कोकेन’ का ट्रेलर रिलीज - फोटो : इंस्टाग्राम@manav.manglani

ह्यूमन कोकेन
ड्रग्स रैकेट चलाने वालों की क्रूर दुनिया की झलक फिल्म ‘ह्यूमन कोकेन’ में देखने को मिलेगी। इस फिल्म में पुष्कर जाेग, जाकिर हुसैन, सिद्धांत कपूर अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को सरिम मोमिन ने डायरेक्टेड किया है।

ये फिल्में भी होंगी रिलीज 

  • पातकी: गुजराती फिल्म ‘पातकी’ भी रिलीज होगी। इसमें गौरव पसवाला, श्रद्धा डागर, सुचिता त्रिवेदी और हितेन तेजवानी लीड रोल में हैं। इसके डायरेक्टर अभिनय देशमुख हैं। 
  • शेल्टर: हॉलीवुड फिल्म ‘शेल्टर’ को रिक रोमन ने डायरेक्टेड किया है। फिल्म में जेसन स्टैथम लीड रोल में हैं। इसकी कहानी एक एक्स किलर की है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed