{"_id":"69749b5ed9b325ea0f0ab25c","slug":"irrfan-khan-hide-on-roof-before-shooting-intimate-scene-recalls-divya-dutta-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इंटीमेट सीन के शूट से पहले कहां चले गए थे इरफान खान? दिव्या दत्ता ने साथी कलाकार के बारे में खोले राज","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
इंटीमेट सीन के शूट से पहले कहां चले गए थे इरफान खान? दिव्या दत्ता ने साथी कलाकार के बारे में खोले राज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 24 Jan 2026 03:44 PM IST
विज्ञापन
सार
Divya Dutta On Irrfan Khan: अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने हाल ही में अपने साथी कलाकार इरफान खान को याद किया है। उन्होंने बताया है कि इंटीमेट सीन को शूट करने से पहले इरफान का रिएक्शन कैसा था।
दिव्या दत्ता, इरफान खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
दिव्या दत्ता ने हाल ही में अपनी फिल्म 'हिस्स' (2010) में दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ शूटिंग को याद किया है। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत भी थीं। एक हालिया इंटरव्यू में, दिव्या दत्ता ने उस समय सेट पर इंटीमेट सीन शूट करने के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनके को-स्टार इरफान खान सीन शूट करने को लेकर उनसे ज्यादा नर्वस थे।
इंटीमेट सीन शूट से पहले नर्वस थीं दिव्या
पिंकविला के साथ बातचीत में दिव्या दत्ता ने बताया 'मैं बहुत नर्वस थी। वह खूबसूरत सीन था। वे एक निःसंतान कपल हैं और दोनों रो रहे हैं, और वे प्यार कर रहे हैं। हमारी डायरेक्टर, जेनिफर लिंच, डेविड लिंच की बेटी हैं। मैंने देखा कि हमारा आधा सेट तो बाहर से आया था और आधे हमारे अपने लोग थे।'
Trending Videos
इंटीमेट सीन शूट से पहले नर्वस थीं दिव्या
पिंकविला के साथ बातचीत में दिव्या दत्ता ने बताया 'मैं बहुत नर्वस थी। वह खूबसूरत सीन था। वे एक निःसंतान कपल हैं और दोनों रो रहे हैं, और वे प्यार कर रहे हैं। हमारी डायरेक्टर, जेनिफर लिंच, डेविड लिंच की बेटी हैं। मैंने देखा कि हमारा आधा सेट तो बाहर से आया था और आधे हमारे अपने लोग थे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
हिस्स
- फोटो : यूट्यूब
इरफान, दिव्या से ज्यादा नर्वस थे
दिव्या ने आगे कहा 'सब लोग वहां खड़े थे, उम्मीद कर रहे थे कि सीन अच्छा होगा। मैं नर्वस थी कि क्या करूं और क्या नहीं। उस वक्त इंटीमेसी डायरेक्टर नहीं हुआ करते थे। इतने में मैंने पूछा कि इरफान खान कहां हैं? इस पर मेरे निर्देशक ने कहा कि वह छत पर हैं। वह आपसे ज्यादा नर्वस हैं।'
दिव्या ने आगे कहा 'सब लोग वहां खड़े थे, उम्मीद कर रहे थे कि सीन अच्छा होगा। मैं नर्वस थी कि क्या करूं और क्या नहीं। उस वक्त इंटीमेसी डायरेक्टर नहीं हुआ करते थे। इतने में मैंने पूछा कि इरफान खान कहां हैं? इस पर मेरे निर्देशक ने कहा कि वह छत पर हैं। वह आपसे ज्यादा नर्वस हैं।'
अक्षय नहीं.. यह एक्टर था 'एयरलिफ्ट' की पहली पसंद, निर्माता से कहा- मेरे साथ फिल्म करोगे तो बजट भी नहीं आएगा
दोस्ती काम आती है
दिव्या दत्ता ने आगे बताया 'क्योंकि आपको इंटीमेसी सीन को सही तरीके से करना होता है। आपको सही इमोशन देना होता है। आपको यह देखना होता है कि आपका को-स्टार कम्फर्टेबल हो। इसमें आपकी दोस्ती बहुत काम आती है।' इसके बाद दिव्या ने इरफान से बात की। दोनों कंफर्टेबल हुए और वह सीन शूट हुआ।
दिव्या ने इरफान के साथ की कई फिल्में
दिव्या दत्ता ने इरफान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इसमें 'दुबई रिटर्न', 'हिस्स' और 'ब्लैकमेल' शामिल हैं। जल्द ही वह फिल्म 'नास्तिक' का हिस्सा होंगी।
दिव्या दत्ता ने आगे बताया 'क्योंकि आपको इंटीमेसी सीन को सही तरीके से करना होता है। आपको सही इमोशन देना होता है। आपको यह देखना होता है कि आपका को-स्टार कम्फर्टेबल हो। इसमें आपकी दोस्ती बहुत काम आती है।' इसके बाद दिव्या ने इरफान से बात की। दोनों कंफर्टेबल हुए और वह सीन शूट हुआ।
दिव्या ने इरफान के साथ की कई फिल्में
दिव्या दत्ता ने इरफान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इसमें 'दुबई रिटर्न', 'हिस्स' और 'ब्लैकमेल' शामिल हैं। जल्द ही वह फिल्म 'नास्तिक' का हिस्सा होंगी।