सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Actress Mouni Roy Claims She Was Harassed At Event By Elderly Men Have No Words

‘फोटो खिंचाने के बहाने उन्होंने मेरी कमर छुई और फिर…’, मौनी रॉय के साथ एक इवेंट में हुई छेड़छाड़; जताई नाराजगी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sat, 24 Jan 2026 03:57 PM IST
विज्ञापन
सार

Mouni Roy: अभिनेत्री मौनी रॉय को हाल ही में एक ऐसे घटनाक्रम का सामना करना पड़ा, जिसको लेकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही है। इस मामले पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही है…

Actress Mouni Roy Claims She Was Harassed At Event By Elderly Men Have No Words
मौनी रॉय - फोटो : इंस्टाग्राम-@aimouniroy
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर एक लंबे पोस्ट में एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि हाल ही में हरियाणा में हुए एक कार्यक्रम में कुछ बुजुर्ग पुरुषों ने उनके साथ छेड़छाड़ की। एक्ट्रेस इस हैरान कर देने वाले घटनाक्रम से सदमे में हैं और उन्हें भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

Trending Videos

फोटो खिचाने के बहाने किया ये काम
मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है। मौनी ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी साझा की हैं। इनमें उन्होंने लंबे नोट के साथ अपने साथ हुए हादसे का जिक्र किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘पिछले दिनों करनाल में एक कार्यक्रम था और मेहमानों के व्यवहार से मैं बेहद निराश हूं। खासकर उन दो अंकल लोगों के व्यवहार से जो दादा-दादी की उम्र के हैं। जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ और मैं मंच की ओर बढ़ी, अंकल और परिवार के सदस्यों सभी पुरुष ने तस्वीरें खींचने के लिए मेरी कमर पर हाथ रख दिया। जब मैंने कहा 'सर, कृपया अपना हाथ हटा लें', तो मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया।’

विज्ञापन
विज्ञापन


वीडियो बनाया और गालियां दीं
अभिनेत्री ने आगे बताया, ‘मंच पर तो और भी बुरा हाल था। दो अंकल ठीक मेरे सामने खड़े हो गए और अश्लील टिप्पणियां करने लगे, मुझे अश्लील इशारे करने लगे और गालियां देने लगे। मुझे इसका एहसास हुआ और मैंने पहले तो विनम्रता से उन्हें ऐसा न करने का इशारा किया, जिस पर उन्होंने मुझ पर गुलाब फेंकना शुरू कर दिया। प्रदर्शन के बीच में ही मैं मंच से बाहर निकलने की ओर चली गई, लेकिन तुरंत वापस आकर अपना कार्यक्रम पूरा किया। इसके बाद भी वे नहीं रुके और न ही किसी परिवार या आयोजक ने उन्हें आगे से हटाया। यह भी बताना जरूरी है कि मंच ऊंचाई पर था और ये अंकल नीचे से वीडियो बना रहे थे। जब किसी ने उन्हें रोकने के लिए कहा, तो उन्होंने गालियां दीं।’


कितनी बेशर्मी और मर्द होने का घमंड है
एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी पर आगे लिखा, ‘हम कलाकार हैं जो अपनी कला के माध्यम से ईमानदारी से जीविका कमाने की कोशिश कर रहे हैं। सोचिए इन पुरुषों का क्या होगा अगर उनके दोस्त उनकी बेटियों, बहनों या परिवार के किसी भी सदस्य के साथ ऐसा ही व्यवहार करें? धिक्कार है तुम पर। मुझे अपने देश, अपने लोगों और अपनी परंपराओं से प्यार है, लेकिन यह? कितनी बेशर्मी! मर्द होने का घमंड। मैं कभी कुछ निगेटिव नहीं लिखती। मैं सब सह लेती हूं। लेकिन यह मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं सदमे में हूं, अपमानित महसूस कर रही हूं और चाहती हूं कि अधिकारी इस असहनीय व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई करें।’


यह खबर भी पढ़ेंः इंटीमेट सीन के शूट से पहले कहां चले गए थे इरफान खान? दिव्या दत्ता ने साथी कलाकार के बारे में खोले राज

पिछले साल स्पाई-थ्रिलर सीरीज में नजर आई थीं मौनी
मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पिछले साल आई एक स्पाई-थ्रिलर ‘सलाकार’ में नजर आई थीं। सीरीज में उन्होंने भारतीय खुफिया जासूस की भूमिका निभाई थी। इससे पहले वो फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आई थीं। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed