{"_id":"671ff8b4a160a27a39097cb3","slug":"arshad-warsi-revealed-about-golmaal-black-sequence-applauds-ajay-devgan-sense-of-humor-2024-10-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ajay Devgan: ‘गोलमाल’ का यह सीन लिखा गया था सेट पर, अरशद वारसी ने की अजय देवगन के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ajay Devgan: ‘गोलमाल’ का यह सीन लिखा गया था सेट पर, अरशद वारसी ने की अजय देवगन के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Tue, 29 Oct 2024 02:19 AM IST
विज्ञापन
सार
अरशद वारसी ने हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार में ‘गोलमाल’ फिल्म के ब्लैक सीन की चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह दृश्य कैसे फिल्माया गया था। साथ ही उन्होंने अजय देवगन के सेंस ऑफ ह्यूमर की भी तारीफ की।
अरशद वारसी ने गोलमाल फिल्म के सीन को लेकर किया खुलासा
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
दिवाली पर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज होने वाली है। ‘सिंघम फ्रेंचाइजी’ से पहले रोहित और अजय गोलमाल की फ्रेंचाइजी में भी साथ काम कर चुके हैं। इस फ्रेंचाइजी का अरशद वारसी भी अहम हिस्सा रहे हैं। यह फिल्म रोहित शेट्टी की सबसे मनोरंजक फिल्मों में से एक मानी जाती है। अपने मजेदार डायलॉग्स और कॉमिक टाइमिंग के चलते यह फिल्म दर्शकों की पसंदीदा है। हाल ही में, ‘गोलमाल’ अभिनेता अरशद वारसी ने साझा किया कि उनके सह-कलाकार अजय देवगन का 'शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर' है। अरशद ने यह भी बताया कि उन्होंने फिल्म में ब्लैक सीक्वेंस को कैसे सुधारा?
Trending Videos
अजय के सेंस ऑफ ह्यूमर को बताया बढ़िया
अरशद वारसी ने हाल ही में मैशबल इंडिया को दिए एक साक्षात्कार के दौरान ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ में ब्लैक सीन के बारे में खुलासा किया। अरशद ने खुलासा किया कि यह सीक्वेंस स्क्रिप्ट में नहीं लिखा गया था। उन्होंने कहा, "बहुत मजा आता था वहां पर। अजय का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत बढ़िया है। हमने इस पागलपन को करना शुरू कर दिया...मैं 'बर्फ पड़ने वाली है' पर हंस रहा था...यह बकवास करना बहुत मजेदार है। मुझे यह बहुत पसंद है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
Halloween Horror Films: हैलोवीन पर उठाए इन हॉरर फिल्मों का लुत्फ, भूतों-चुड़ैलों का खौफ देख कांप जाएगी रूह
सेट पर ही लिखा गया था ये सीन
अरशद वारसी ने आगे बताया कि लेखक ने गोलमाल के सेट पर ही इस दृश्य को लिखा था। अरशद ने कहा कि उन्होंने और उनके सह-कलाकार अजय ने इस दृश्य को वैसे ही निभाया जैसे उन्होंने किया था। इस मजेदार दृश्य में अभिनेता मनोज जोशी भी थे।
आ सकती है गोलमाल की पांचवी किस्त?
‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ में अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी और तुषार कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे। उन्होंने चार दोस्तों, गोपाल, माधव, लक्ष्मण और लकी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में रिमी सेन, संजय मिश्रा, परेश रावल, सुष्मिता मुखर्जी और मुकेश तिवारी भी थे। रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रेंचाइजी की अब तक तीन और किस्तें आ चुकी हैं: गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3 और गोलमाल अगेन। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज की पांचवीं फिल्म गोलमाल 5 पाइपलाइन में है।
Sonakshi-Zaheer: सोनाक्षी और जहीर ने साझा की तस्वीरें, जोड़े में दिखी लैला-मजनू की केमिस्ट्री