Barkha Singh: ‘क्रिमिनल जस्टिस’ फेम इस एक्ट्रेस के साथ हुआ कास्टिंग काउच? शेयर किया कड़वा अनुभव
Barkha Singh on Casting Couch: पंकज त्रिपाठी की सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस बरखा सिंह ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया है।
विस्तार
बॉलीवुड और ओटीटी में अपने अभिनय से खास पहचान बना चुकीं बरखा सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा खुलासा किया है जिसने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। उन्होंने बताया कि भले ही उन्हें सीधे तौर पर कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन एक बार उन्हें एक ऐसा ईमेल मिला जिसने उन्हें अंदर से झकझोर कर रख दिया। 'लफंगे' और 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस बरखा सिंह ने कहा कि साउथ इंडस्ट्री से जुड़े एक व्यक्ति ने उन्हें ईमेल के जरिए रोल के बदले ‘समझौता’ करने की मांग की थी। बरखा के मुताबिक, ये प्रस्ताव इतनी सफाई से लिखा गया था मानो ये इंडस्ट्री का आम चलन हो।
ईमेल में लिखा गया था ‘कॉम्प्रोमाइज जरूरी है’
बरखा ने 'हॉटर्फ्लाई' के साथ इंटरव्यू में कहा, 'ईमेल में साफ लिखा था कि इतने शूटिंग डे होंगे, फिगर मेजरमेंट्स ऐसी होनी चाहिए और कॉम्प्रोमाइज जरूरी है। जब कोई इतनी बेहिचक चीजें लिख कर भेजे तो समझिए उसे इन सब बातों से कोई शर्म नहीं है।'
ये खबर भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death: ‘जीवन जीने का समय आ गया है’, शेफाली के इस पोस्ट ने किया हैरान, यूजर बोले- ‘जिंदगी का…’
बरखा ने ये भी बताया कि वो इस तरह की परिस्थितियों से हमेशा दूर रहने की कोशिश करती हैं और इसीलिए वो खुद को इन स्थितियों में फंसने नहीं देतीं। उन्होंने कहा, 'मैं जानती हूं कि ये सब इंडस्ट्री में होता है, इसलिए मैं पहले से सतर्क रहती हूं। मैं कोशिश करती हूं कि कभी ऐसी जगह या लोगों के बीच न रहूं, जहां इस तरह के प्रस्ताव आ सकें।'
प्रोफेशनल करियर में लगातार आगे बढ़ रहीं बर्खा
बरखा सिंह इन दिनों अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में उन्होंने पंकज त्रिपाठी के साथ स्क्रीन शेयर किया और दर्शकों से तारीफें बटोरीं। उनकी हालिया फिल्म ‘लफंगे’ में उन्होंने ‘इशिता’ नाम का किरदार निभाया, जो एक हल्की-फुल्की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। इसके अलावा बर्खा की 'द साबरमती रिपोर्ट' में उनकी गेस्ट अपीयरेंस को भी क्रिटिक्स ने काफी सराहा। अपनी मासूमियत और नेचुरल एक्टिंग के लिए बर्खा आज की यंग एक्ट्रेसेज में एक खास मुकाम रखती हैं।
इंडस्ट्री के काले सच को उजागर किया
बरखा सिंह का ये बयान एक बार फिर कास्टिंग काउच और इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार पर बहस को हवा दे सकता है। हालांकि उन्होंने कभी खुद पर ऐसी कोई चीज को हावी नहीं होने दिया, लेकिन उनका ये अनुभव इस बात का प्रमाण है कि फिल्म इंडस्ट्री की चमक-धमक के पीछे कई कड़वे सच छिपे हैं।