Sunita Ahuja: 'आहूजा' सरनेम हटाने के बाद गोविंदा से तलाक ले रहीं सुनीता? खुद सामने आकर बताया सच
Sunita Ahuja on Divorce Rumours: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सुनीता ने हाल ही में अपना सरनेम हटा दिया जिसके बाद उनके तलाक की खबरें फिर से सुर्खियों में आने लगीं। अब सुनीता ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच तलाक की अफवाहें एक बार फिर फैल रही हैं। वजह है सुनीता द्वारा अपने नाम से 'आहूजा' सरनेम हटाना और नाम में एक अतिरिक्त 'S' जोड़ना। इस छोटे से बदलाव ने सोशल मीडिया पर बड़ी हलचल मचा दी है। तलाक की अटकलें एक बार फिर तूल पकड़ने लगीं, लेकिन अब सुनीता ने खुद सामने आकर इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

सुनीता ने तलाक की अफवाहों पर लगाया ब्रेक
हाल ही में ई-टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने स्पष्ट किया कि उनके नाम में किया गया ये बदलाव किसी भी पारिवारिक समस्या या तलाक से संबंधित नहीं है। उन्होंने बताया कि ये फैसला उन्होंने न्यूमरोलॉजी के मुताबिक लिया है। सुनीता ने कहा कि उन्होंने 'आहूजा' सरनेम हटाया और अपने नाम में एक अतिरिक्त 'S' जोड़ा ताकि उन्हें नाम और शोहरत मिल सके। उनका कहना था, ‘कौन नहीं चाहता कि उसका नाम चमके?’
View this post on Instagram
ये खबर भी पढ़ें: Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री ने अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- सफल ना होने पर…

सुनीता आहूजा ने किया साफ
सुनीता का कहना है कि ये बदलाव उन्होंने लगभग एक साल पहले ही कर लिया था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा हो रही है। उन्होंने साफ किया कि जब तक उनकी ओर से या गोविंदा की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आता, तब तक कोई भी अपने मन से निष्कर्ष न निकाले। उनका यह भी कहना था कि वह अभी भी एक 'आहूजा' हैं और रहेंगी और यह पहचान तब तक बनी रहेगी जब तक वो इस दुनिया में हैं।
सुनीता और गोविंदा की शादी
सुनीता और गोविंदा की शादी मार्च 1987 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं – बेटी टीना और बेटा यशवर्धन। पिछले कुछ सालों में उनके रिश्ते को लेकर कई बार अफवाहें उड़ी हैं, लेकिन हर बार सुनीता ने इन अटकलों को नकारा है। इस बार भी उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में सच्चाई सामने रख दी।
ये खबर भी पढ़ें: Genelia D'Souza: 'मैं रोज 10 घंटे काम करती हूं', शिफ्ट टाइम पर बोलीं जेनेलिया, कहा- 'मुश्किल है, असंभव नहीं'

इंटरनेट पर छा गईं सुनीता आहूजा
गौरतलब है कि सुनीता फिल्मी दुनिया से भले ही दूर रही हों, लेकिन उनकी लोकप्रियता किसी स्टार से कम नहीं है। उनकी बेधड़क बातें और स्पष्ट राय लोगों को बेहद पसंद आती हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी वायरल होती तस्वीरों और चर्चाओं को लेकर कहा कि नाम में किया गया बदलाव असर दिखा रहा है – वो इंटरनेट पर छा चुकी हैं।
सुनीता ने ये भी साफ किया कि गोविंदा के साथ उनके रिश्ते पूरी तरह से ठीक हैं और परिवार में कोई दरार नहीं है। उनका कहना है कि हर किसी को अपने तरीके से जिंदगी जीने का हक है और नाम में बदलाव का मतलब यह नहीं कि संबंधों में बदलाव आ गया हो।