आमिर खान ने असल में पी थी शराब, चतुर के लिए इस टीवी एक्टर ने दिया ऑडिशन; पढ़ें ‘3 इडियट्स’ से जुड़े किस्से
Movie 3 idiots Complete 16 Years: क्रिसमस के मौके पर 16 साल पहले आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया था। आज हम आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बता रहे हैं।
विस्तार
आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने दर्शकों का एक तरफ मनोरंजन किया, साथ ही उन्हें इंस्पायर भी किया। इस फिल्म का हर किरदार दर्शकों के दिलों में उतर गया था। ‘3 इडियट्स’ जितनी एंटरटेनिंग फिल्म थी, इससे जुड़े किस्से भी उतने ही मजेदार हैं। फिल्म के 16 साल पूरे होने के मौके पर पढ़िए ‘3 इडियट्स’ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से।
चतुर के रोल के लिए दरोगा हप्पू सिंह फेम एक्टर ने दिया ऑडिशन
फिल्म ‘3 इडियट्स’ में आमिर खान ने रेंचो का किरदार निभाया था। इस किरदार के अलावा चतुर का किरदार भी दर्शकों को खूब पसंद किया। चतुर का रोल एक्टर ओमी वैद्य ने निभाया था। वह इस किरदार में छा गए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी के पॉपुलर एक्टर योगेश त्रिपाठी ने भी फिल्म ‘3 इडियट्स’ के लिए ऑडिशन दिया था। चतुर के रोल के लिए दिया गया उनका ऑडिशन आज भी सोशल मीडिया पर मौजूद है।
बोमन ईरानी ने डीन का रोल करने से किया था इंकार
फिल्म में बोमन ईरानी ने इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन वीरू सहस्त्रबुद्धे का किरदार किया था। यह किरदार उन्होंने अनोखे ढंग से निभाया। लेकिन जब फिल्म के डायरेक्टर यह रोल लेकर उनके पास गए तो उन्होंने मना कर दिया। दरअसल, बोमन ईरानी को लगता था कि ऐसा ही किरदार उन्होंने 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में भी निभाया था। उन्हें लगा कि वह टाइपकास्ट हो जाएंगे। यहां तक की उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को कहा कि डीन के रोल के लिए इरफान खान को लें। लेकिन बाद में डायरेक्टर ने बोमन ईरानी को यह रोल करने के लिए राजी कर लिया।
आमिर खान ने शरमन जोशी और माधवन संग पी थी शराब
फिल्म ‘3 इडियट्स’ में एक सीन है, जहां पर फिल्म के किरदार फरहान (आर. माधवन), राजू (शरमन जोशी) और रेंचो (आमिर खान) शराब पीते हैं। इस सीन के लिए आमिर खान ने माधवन और शरमन के साथ मिलकर सच में शराब पी थी। वह चाहते थे कि सीन बिल्कुल असली लगे। लेकिन तीनों को इतनी शराब चढ़ गई कि लगातार कई रीटेक हो गए। इस वजह से कैमरा रोल खत्म हो गया। रात के समय कैमरा रोल लेने कहां जाएं, यही फिल्म का क्रू सोच रहा था। ऐसे में डायरेक्टर ने पास ही शूट हो रही रिजनल फिल्म की शूटिंग वालों से कैमरा रोल मांगा। इसके बाद ही आमिर खान, शरमन जोशी और माधवन वाला सीन ओके हुआ।
आमिर नहीं बॉलीवुड का नामी एक्टर बन सकता था रेंचो
‘3 इडियट्स’ में आमिर खान ने रेंचो का किरदार बखूबी निभाया। लेकिन यह किरदार पहले शाहरुख खान को ऑफर किया गया था। लेकिन उस वक्त शाहरुख दूसरी फिल्मों को डेट्स दे चुके थे। बाद में आमिर के पास यह फिल्म पहुंची। उन्होंने इस किरदार के लिए खूब मेहनत की। फिल्म में उनका किरदार रेंचो लद्दाख के इंजीनियर सोनम वांगचुक से इंस्पायर था। आमिर खान ने जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू की तो उनकी उम्र 42 साल थी। जबकि फिल्म में उनको एक कॉलेज स्टूडेंट दिखना था। ऐसे में आमिर खान ने बहुत मेहनत की, वजन कम किया, बहुत ही सख्त डाइट पर अमल किया।
बच्चे की डिलीवरी वाला सीन ‘3 इडियट्स के लिए नहीं लिखा गया था
फिल्म ‘3 इडियट्स’ में एक सीन है, जहां पर करीना कपूर के किरदार की बहन (मोना सिंह) की डिलीवरी इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स करवाते हैं। यह सीन पहले फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के लिए डायरेक्टर ने लिखा था। लेकिन बाद में इसे आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में रख गया। यही सीन फिल्म का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था। फिल्म को लेकर एक बात काफी मजेदार है, इसका लास्ट सीन पहले शूट किया गया था। इसके बाद फिल्म की कॉलेज लाइफ वाले सीन फिल्माए गए थे।