{"_id":"62038f678df7930300348f67","slug":"actor-shahrukh-khan-s-old-video-goes-viral","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोशल मीडिया: अभिनेता शाहरुख खान का पुराना वीडियो वायरल, कही यह बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
सोशल मीडिया: अभिनेता शाहरुख खान का पुराना वीडियो वायरल, कही यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Wed, 09 Feb 2022 03:24 PM IST
सार
अभिनेता शाहरुख खान पिछले दिनों दिवंगत लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में दुआ मांगकर पार्थिव शरीर पर फूंक मारने को लेकर सुर्खियों में रहे। दरअसल, उन्होंने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते वक्त दुआ पढ़कर फूंक मारी थी, जिसे इस्लाम में फातिहा पढ़ना कहते हैं।
विज्ञापन
शाहरुख खान
- फोटो : Instagram Post
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेता शाहरुख खान पिछले दिनों दिवंगत लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में दुआ मांगकर पार्थिव शरीर पर फूंक मारने को लेकर सुर्खियों में रहे। दरअसल, उन्होंने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते वक्त दुआ पढ़कर फूंक मारी थी, जिसे इस्लाम में फातिहा पढ़ना कहते हैं। जिसका वीडियो वायरल होने पर उन्हें ट्रोल भी किया गया। हालांकि, उनकी इसे लेकर तारीफ भी हुई। अब शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में शाहरुख देश को लेकर कई बातें कर रहे हैं। इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने शेयर किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
वीडियो में शाहरुख खान कह रहे हैं "मुझे याद है जब हम बच्चे थे तब हमें एक निबंध लिखना पढ़ता था 'मेरा देश भारत', मुझे लगता है यह बदलना चाहिए, इसे ऐसा होना चाहिए 'भारत एक देश है और हम यहां के निवासी हैं', क्योंकि हम इस देश के मालिक नहीं हैं, मालिकाना हक का यह मतलब नहीं कि यह सिर्फ हमारा भारत है, इसका मतलब तो यह है कि हमें इस देश के लिए क्या करना है, और उस संदर्भ में देखें तो एंटी-नेशनल, एंटी-सोशल जो भी बड़े-बड़े नाम दिए गए, आखिर में वही लोग हैं जो खुद को भारत का हिस्सा नहीं समझते हैं।मुझे बहुत दुख होता है क्योंकि मेरे परिवार ने भी इस देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है…जब भी मैं इस तरह की खबरें पढ़ता हूं तो बुरा लगता है, मुझे अपने पिता की कही बातें याद आती हैं।'' इस वीडियो में आगे शाहरुख को कहते हुए सुना जा सकता है, ''मेरे पिता ने कहा था- इस देश को वैसे ही आजाद रखना जैसा मैं तुम्हें दे रहा हूं।"