अनबन की चर्चाओं के बीच तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया पर लुटाया प्यार, साथ में साझा की तस्वीर
Tara Sutaria With Veer Pahariya: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया मौजूदा वक्त में बॉलीवुड के हॉट और सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। बीते दिनों एपी ढिल्लों के साथ एक वीडियो सामने आने के बाद फैंस दोनों के रिश्ते को लेकर चिंतित थे। लेकिन अब तारा ने वीर पर प्यार लुटाते हुए इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया। जानिए तारा ने ऐसा क्या किया….
विस्तार
अभिनेत्री तारा सुतारिया इन दिनों फिल्मों की बजाय अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से वायरल हुए वीडियो के बाद, तारा और वीर पहाड़िया के रिश्ते को लेकर भी तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कॉन्सर्ट के दौरान वीर के सामने एपी ढिल्लों का तारा को किस करने और गले लगाने के बाद, सोशल मीडिया पर वीर का रिएक्शन वायरल था। जिसके बाद फैंस को उनके ब्रेकअप होने का डर सता रहा था। लेकिन अब तारा ने वीर पर प्यार लुटाते हुए इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
तारा ने शेयर की तस्वीर
तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर अपने फ्रेंड ओरी द्वारा पोस्ट की गई एक सेल्फी कोलाज को री-शेयर किया है। यह तस्वीर किसी प्राइवेट पार्टी की मालूम पड़ती है। इसमें दो तस्वीरें हैं, पहली सेल्फी में ओरी वीर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में ओरी तारा सुतारिया के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों वाली ओरी की पोस्ट को अपनी स्टोरीज पर रीपोस्ट करते हुए तारा ने प्यार भरे अंदाज में लिखा है, ‘आह माय (मेरा)’ इसके साथ उन्होंने लाल दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं। इसके जरिए उन्होंने वीर पहाड़िया पर जमकर प्यार लुटाया है।
एपी ढिल्लों ने स्टेज पर तारा को किया था किस
बीते दिनों तारा सुतारिया उस वक्त चर्चा में आ गई थीं जब एपी ढिल्लों के मुंबई में हुए कॉन्सर्ट से एक वीडियो सामने आया था। तारा और वीर कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। वीडियो में दिखता है कि तारा वीर के साथ कॉन्सर्ट का आनंद ले रही हैं। तभी एपी ढिल्लों तारा को हाथ पकड़कर स्टेज पर ले जाते हैं। इसके बाद वो तारा को किस करते हैं और गले लगाते हैं। बाद में तारा और एपी क्लोज डांस भी करते हैं। इस दौरान वीडियो में वीर का रिएक्शन कैद हुआ था, जो काफी वायरल हो गया था। हालांकि, वीर गानों पर लिपसिंक भी कर रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दोनों के रिश्ते को लेकर भी तमाम तरह के कयास लगाए थे।
आखिरी बार 2023 में ‘अपूर्वा’ में नजर आई थीं तारा
वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया आखिरी बार 2023 में आई फिल्म 'अपूर्वा' में नजर आई थीं। इसके बाद से वो बड़े पर्दे से दूर हैं। जबकि वीर पहाड़िया ने साल 2025 की शुरुआत में आई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है। इसक बाद उनके दूसरे प्रोजेक्ट को लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।