सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   After Viral Concert Video Tara Sutaria Shares Lovely Picture With Boyfriend Veer Pahariya Says My In Love

अनबन की चर्चाओं के बीच तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया पर लुटाया प्यार, साथ में साझा की तस्वीर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 29 Dec 2025 02:35 PM IST
सार

Tara Sutaria With Veer Pahariya: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया मौजूदा वक्त में बॉलीवुड के हॉट और सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। बीते दिनों एपी ढिल्लों के साथ एक वीडियो सामने आने के बाद फैंस दोनों के रिश्ते को लेकर चिंतित थे। लेकिन अब तारा ने वीर पर प्यार लुटाते हुए इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया। जानिए तारा ने ऐसा क्या किया….

विज्ञापन
After Viral Concert Video Tara Sutaria Shares Lovely Picture With Boyfriend Veer Pahariya Says My In Love
वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री तारा सुतारिया इन दिनों फिल्मों की बजाय अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से वायरल हुए वीडियो के बाद, तारा और वीर पहाड़िया के रिश्ते को लेकर भी तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कॉन्सर्ट के दौरान वीर के सामने एपी ढिल्लों का तारा को किस करने और गले लगाने के बाद, सोशल मीडिया पर वीर का रिएक्शन वायरल था। जिसके बाद फैंस को उनके ब्रेकअप होने का डर सता रहा था। लेकिन अब तारा ने वीर पर प्यार लुटाते हुए इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

Trending Videos

तारा ने शेयर की तस्वीर
तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर अपने फ्रेंड ओरी द्वारा पोस्ट की गई एक सेल्फी कोलाज को री-शेयर किया है। यह तस्वीर किसी प्राइवेट पार्टी की मालूम पड़ती है। इसमें दो तस्वीरें हैं, पहली सेल्फी में ओरी वीर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में ओरी तारा सुतारिया के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों वाली ओरी की पोस्ट को अपनी स्टोरीज पर रीपोस्ट करते हुए तारा ने प्यार भरे अंदाज में लिखा है, ‘आह माय (मेरा)’ इसके साथ उन्होंने लाल दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं। इसके जरिए उन्होंने वीर पहाड़िया पर जमकर प्यार लुटाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन


एपी ढिल्लों ने स्टेज पर तारा को किया था किस
बीते दिनों तारा सुतारिया उस वक्त चर्चा में आ गई थीं जब एपी ढिल्लों के मुंबई में हुए कॉन्सर्ट से एक वीडियो सामने आया था। तारा और वीर कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। वीडियो में दिखता है कि तारा वीर के साथ कॉन्सर्ट का आनंद ले रही हैं। तभी एपी ढिल्लों तारा को हाथ पकड़कर स्टेज पर ले जाते हैं। इसके बाद वो तारा को किस करते हैं और गले लगाते हैं। बाद में तारा और एपी क्लोज डांस भी करते हैं। इस दौरान वीडियो में वीर का रिएक्शन कैद हुआ था, जो काफी वायरल हो गया था। हालांकि, वीर गानों पर लिपसिंक भी कर रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दोनों के रिश्ते को लेकर भी तमाम तरह के कयास लगाए थे।

आखिरी बार 2023 में ‘अपूर्वा’ में नजर आई थीं तारा
वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया आखिरी बार 2023 में आई फिल्म 'अपूर्वा' में नजर आई थीं। इसके बाद से वो बड़े पर्दे से दूर हैं। जबकि वीर पहाड़िया ने साल 2025 की शुरुआत में आई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है। इसक बाद उनके दूसरे प्रोजेक्ट को लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed