{"_id":"69524682df079591740ee131","slug":"srk-smiles-and-records-son-abram-annual-day-performance-in-viral-video-watch-here-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"स्टेज पर बेटे अबराम ने की एक्टिंग, मोबाइल से शूट करते दिखे शाहरुख; स्कूल के एनुअल डे फंक्शन का वीडियो वायरल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
स्टेज पर बेटे अबराम ने की एक्टिंग, मोबाइल से शूट करते दिखे शाहरुख; स्कूल के एनुअल डे फंक्शन का वीडियो वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 29 Dec 2025 02:49 PM IST
सार
Shah Rukh Khan Son AbRam Viral Video: शाहरुख खान के बेटे अबराम के स्कूल में हाल ही में एनुअल डे फंक्शन मनाया गया। जिसको देखने के लिए अबराम के पिता और बॉलीवुड एक्टर किंग खान भी शामिल हुए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
अबराम और शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
शाहरुख खान हाल ही में अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ छोटे बेटे अबराम के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनमें से एक में शाहरुख अपने बेटे को चीयर करते नजर आ रहे हैं और साथ ही अपने मोबाइल पर बेटे का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए बेहद खुश लग रहे हैं।
Trending Videos
वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो में अबराम स्टेज पर कुर्ता पहने बेहद क्यूट दिख रहे हैं। वह एक नाटक में परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं। कैमरा दर्शकों की तरफ घूमता है तो शाहरुख, गौरी और सुहाना बैठे दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख अपने बेटे को परफॉर्म करते हुए बेहद खुश हो रहे हैं। किंग खान के चहरे पर बड़ी मुस्कान दिखाई दे रही है। वह वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहे हैं, जबकि गौरी और सुहाना तालियां बजा रही हैं।
इस वायरल वीडियो में अबराम स्टेज पर कुर्ता पहने बेहद क्यूट दिख रहे हैं। वह एक नाटक में परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं। कैमरा दर्शकों की तरफ घूमता है तो शाहरुख, गौरी और सुहाना बैठे दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख अपने बेटे को परफॉर्म करते हुए बेहद खुश हो रहे हैं। किंग खान के चहरे पर बड़ी मुस्कान दिखाई दे रही है। वह वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहे हैं, जबकि गौरी और सुहाना तालियां बजा रही हैं।
SRK recording and smiling at AbRam’s act at his school function is the cutest thing on the internet today 😍@iamsrk @gaurikhan #AbRamKhan #GauriKhan #ShahRukhKhan #SRK #TeamShahRukhKhan pic.twitter.com/6PbsWPS1qG
— Team Shah Rukh Khan Fan Club (@teamsrkfc) December 29, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
कथित तौर पर शाहरुख खान रजनीकांत की फिल्म 'जेलर 2' में कैमियो कर सकते हैं। यह फिल्म 2023 की हिट 'जेलर' का सीक्वल है और जून 2026 में रिलीज होगी। इसके अलावा शाहरुख निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे, जिसकी घोषणा खुद शाहरुख ने की थी। इस फिल्म में एसआरके के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, राघव जुयाल, अभय वर्मा और कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं।
कथित तौर पर शाहरुख खान रजनीकांत की फिल्म 'जेलर 2' में कैमियो कर सकते हैं। यह फिल्म 2023 की हिट 'जेलर' का सीक्वल है और जून 2026 में रिलीज होगी। इसके अलावा शाहरुख निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे, जिसकी घोषणा खुद शाहरुख ने की थी। इस फिल्म में एसआरके के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, राघव जुयाल, अभय वर्मा और कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं।