{"_id":"69524ba6c6732cd5c80335b4","slug":"salman-khan-thanks-fans-for-their-birthday-good-wishes-with-health-and-happiness-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सलमान खान ने शेयर की शानदार तस्वीर, जन्मदिन पर मिले प्यार के लिए सभी का किया शुक्रिया, लिखा- 'भगवान आपको...'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
सलमान खान ने शेयर की शानदार तस्वीर, जन्मदिन पर मिले प्यार के लिए सभी का किया शुक्रिया, लिखा- 'भगवान आपको...'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 29 Dec 2025 03:08 PM IST
सार
Salman Khan: सलमान खान ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन मनाया। भाईजान ने आज सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया किया है।
विज्ञापन
सलमान खान
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
सलमान खान ने 28 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। उनके फैंस के लिए यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं रहा। हर किसी ने भाईजान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वहीं आज सलमान ने जन्मदिन पर मिले प्यार और शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है।
Trending Videos
Thank u for all your love n good wishes means a lot god bless u all vit health n happiness . pic.twitter.com/tE5eecH6MC
विज्ञापन— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 29, 2025विज्ञापन
सलमान खान का पोस्ट
सलमान खान ने थोड़ी देर पहले एक्स पर अपनी एक खास फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस और सभी शुभचिंतकों के लिए लिखा, 'आपके प्यार और अच्छी कामनाओं के लिए शुक्रिया, ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। भगवान आप सबको अच्छी सेहत और खुशियां दें।'
सलमान खान ने थोड़ी देर पहले एक्स पर अपनी एक खास फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस और सभी शुभचिंतकों के लिए लिखा, 'आपके प्यार और अच्छी कामनाओं के लिए शुक्रिया, ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। भगवान आप सबको अच्छी सेहत और खुशियां दें।'
'बैटल ऑफ गलवान' के बारे में
सलमान खान जल्द ही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे। फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच 2020 में हुए संघर्ष पर आधारित है। भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच यह झड़प जून 2020 में हुई थी। 15 जून को नियंत्रण रेखा (LAC) पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बढ़ गया था। यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें: स्टेज पर बेटे अबराम ने की एक्टिंग, मोबाइल से शूट करते दिखे शाहरुख; स्कूल के एनुअल डे फंक्शन का वीडियो वायरल...
सलमान खान जल्द ही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे। फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच 2020 में हुए संघर्ष पर आधारित है। भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच यह झड़प जून 2020 में हुई थी। 15 जून को नियंत्रण रेखा (LAC) पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बढ़ गया था। यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें: स्टेज पर बेटे अबराम ने की एक्टिंग, मोबाइल से शूट करते दिखे शाहरुख; स्कूल के एनुअल डे फंक्शन का वीडियो वायरल...