{"_id":"69524925b9f0ce8c8d0bfb73","slug":"imran-khan-says-vishal-bhardwaj-choose-me-for-dishonest-reason-in-matru-ki-bijlee-ka-mandola-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'मटरू की बिजली का मंडोला' को लेकर इमरान खान ने किया खुलासा, कहा- रचनात्मकता नहीं इस वजह से किया गया कास्ट","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'मटरू की बिजली का मंडोला' को लेकर इमरान खान ने किया खुलासा, कहा- रचनात्मकता नहीं इस वजह से किया गया कास्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 29 Dec 2025 02:56 PM IST
सार
Imran Khan: इमरान खान ने हाल ही में बताया है कि 'मटरू की बिजली का मंडोला' में उन्हें किस आधार पर कास्ट किया गया था। उन्होंने बताया कि पहले इस फिल्म से कौन से अभिनेता जुड़े थे।
विज्ञापन
मटरू की बिजली का मंडोला
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
इमरान खान अपने हैरान कर देने वाले बयान को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' में उनकी काफी तारीफ हुई। इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए इमरान खान ने कई खुलासे किए हैं। उनका मानना है कि इस फिल्म के लिए उन्हें पैसों की वजह से चुना गया था, न कि काबिलियत की वजह से।
Trending Videos
'मटरू की बिजली का मंडोला' को लेकर इमरान खान ने किया खुलासा
समधीश के पॉडकास्ट में खान ने बताया 'विशाल भारद्वाज के साथ मैंने फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' में काम किया। यह मेरी ऐसी फिल्म थी जिसमें मैं अकेला महसूस कर रहा था।' इमरान ने आगे बताया 'मुझे लगता है कि मुझे उन्होंने फिल्म में किसी बेईमान वजह से कास्ट किया न कि किसी सच्ची रचनात्मक वजह से। इस फिल्म से अजय देवगन जुड़े थे। हालांकि उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। मेरी पिछली कुछ फिल्में हिट हुई थीं, इसलिए उन्होंने मुझे बजट की वजह से कास्ट किया। बॉलीवुड कास्टिंग का तरीका पूरी तरह से बजट पर आधारित होता है।'
समधीश के पॉडकास्ट में खान ने बताया 'विशाल भारद्वाज के साथ मैंने फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' में काम किया। यह मेरी ऐसी फिल्म थी जिसमें मैं अकेला महसूस कर रहा था।' इमरान ने आगे बताया 'मुझे लगता है कि मुझे उन्होंने फिल्म में किसी बेईमान वजह से कास्ट किया न कि किसी सच्ची रचनात्मक वजह से। इस फिल्म से अजय देवगन जुड़े थे। हालांकि उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। मेरी पिछली कुछ फिल्में हिट हुई थीं, इसलिए उन्होंने मुझे बजट की वजह से कास्ट किया। बॉलीवुड कास्टिंग का तरीका पूरी तरह से बजट पर आधारित होता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
मटरू की बिजली का मंडोला
- फोटो : सोशल मीडिया
निर्देशक के साथ अच्छे नहीं थे रिश्ते
इमरान खान ने रचनात्मकता से ज्यादा पैसे पर ध्यान देने पर इंडस्ट्री की आलोचना की। उन्होंने कहा 'इस बात की कोई परवाह नहीं करता कि आपको कास्ट करते समय यह देखा जाए कि क्या आप इस रोल के लिए सही एक्टर हैं। वह बस यही कहते हैं कि इसके साथ कितने पैसे मिलेंगे?' खान ने यह भी बताया कि प्रोडक्शन के दौरान उनके और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बीच कोई खास रिश्ता नहीं था, जिससे प्रोफेशनल और इमोशनल दूरी का पता चलता है।
फिल्म के बारे में
फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' साल 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें इमरान खान के साथ अनुष्का शर्मा, पंकज कपूर, शबाना आजमी और आर्य बब्बर थे। इसके निर्देशक और निर्माता विशाल भारद्वाज थे।
इमरान खान ने रचनात्मकता से ज्यादा पैसे पर ध्यान देने पर इंडस्ट्री की आलोचना की। उन्होंने कहा 'इस बात की कोई परवाह नहीं करता कि आपको कास्ट करते समय यह देखा जाए कि क्या आप इस रोल के लिए सही एक्टर हैं। वह बस यही कहते हैं कि इसके साथ कितने पैसे मिलेंगे?' खान ने यह भी बताया कि प्रोडक्शन के दौरान उनके और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बीच कोई खास रिश्ता नहीं था, जिससे प्रोफेशनल और इमोशनल दूरी का पता चलता है।
'पंचायत 5' से लेकर 'तस्करी' तक, 2026 में धूम मचाएंगी ये बड़ी वेब सीरीज
फिल्म के बारे में
फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' साल 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें इमरान खान के साथ अनुष्का शर्मा, पंकज कपूर, शबाना आजमी और आर्य बब्बर थे। इसके निर्देशक और निर्माता विशाल भारद्वाज थे।