Alia Bhatt: सोनी राजदान ने बेटी आलिया भट्ट के साथ शेयर कीं थ्रोबैक तस्वीरें, फैंस बोले- 'जैसी मां वैसी बेटी'
Soni Razdan: सोनी राजदान ने अपनी बेटी आलिया भट्ट के साथ कई पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। जिसमें दोनों की समानताएं साफ दिखाई दे रही हैं। सोनी और आलिया की इन तस्वीरों पर सेलेब्स और फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है।
विस्तार
सोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहले और अभी की कई तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें एक तस्वीर में वह और आलिया एक जैसे पोज में नजर आ रही हैं। इन शानदार और खूबसूरत तस्वीरों के साथ सोनी ने कैप्शन में लिखा, 'पुरानी यादों से मुलाकात'
शिबानी अख्तर ने लिखा, 'क्या खूबसूरती है', श्रेया पिलगांवकर और अदिति राव हैदरी ने सोनी की तस्वीरों पर लाल दिल वाला इमोजी बनाए। एक्ट्रेस नफीसा अली सोढ़ी ने लिखा, 'वाह मेरे सुन्दर मित्र...', ऋतिक रोशन की कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने लिखा, 'अरे सोनी, तुम बहुत हॉट हो', सोनी और आलिया की इन तस्वीरों पर फैंस ने कई समानताएं बताई हैं। एक फैन ने लिखा, 'आलिया की जुड़वां', एक और फैन ने लिखा, 'आलिया बिल्कुल आपकी तरह दिख रही है', एक और फैन ने लिखा, ' हर एक तस्वीर बेहद खूबसूरत है', एक और फैन ने लिखा, 'जैसी मां वैसी बेटी।'
सोनी ने 1986 में महेश भट्ट से शादी की थी। वह आलिया और शाहीन भट्ट की मां हैं। सोनी और आलिया मिलकर 'डिफिकल्ट डॉटर्स' नाम की फिल्म बना रही हैं, जो मंजू कपूर के उपन्यास पर आधारित है। यह फिल्म बुसान के एशियन प्रोजेक्ट मार्केट में पेश की जा रही है। कहानी 1940 के दशक के लाहौर में एक पंजाबी परिवार की बेटी वीरमती की है, जो शिक्षा और प्यार के लिए सामाजिक नियमों को तोड़ती है, लेकिन उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया के साथ विक्की कौशल और रणबीर कपूर नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग लगातार जारी है। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली करेंगे। इन तीनों स्टार्स को एक साथ फिल्म में देखने के लिए फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।