‘राहा के साथ खुद बच्चे बन जाते हैं रणबीर’, आलिया भट्ट ने बताया बेटी राहा को लेकर काफी भावुक हैं अभिनेता
Alia Bhatt On Ranbir Kapoor As Father: आलिया भट्ट ने बताया कि एक पिता के रूप में कैसे हैं रणबीर कपूर। किस तरह रखते हैं बेटी राहा का ख्याल…
विस्तार
आलिया भट्ट की गिनती मौजूदा वक्त में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में होती है। आलिया अपने काम के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी संतुलित रखती हैं। अक्सर उन्हें पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ छुट्टियां मनाते भी देखा जाता है। अब हाल ही में आलिया ने रणबीर कपूर के पिता बनने के अनुभव के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि रणबीर अपनी प्यारी बेटी राहा के साथ हर पल खुद बच्चे की तरह व्यवहार करने लगते हैं।
राहा को देखकर चमक उठता है रणबीर का चेहरा
एस्क्वायर इंडिया के साथ बातचीत में आलिय भट्ट ने बताया कि मुझे हमेशा से पता था कि रणबीर एक जिम्मेदार पिता बनेंगे। वह जितना दिखाते हैं, उससे कहीं ज्यादा संवेदनशील हैं। वह शर्मीले हैं, इसलिए बहुत कुछ छुपाते हैं। लेकिन राहा के साथ, वह बेहद भावुक हो जाते हैं। उनकी आंखें, उनका चेहरा, सब कुछ चमक उठता है। वह लगभग खुद बच्चे बन जाते हैं। राहा के जन्म के बाद के शुरुआती दिनों को याद करते हुए आलिया ने बताया कि रणबीर ने उनका साथ देने के लिए काम से छुट्टी ली थी। जब वह शूटिंग पर लौटे तो वह शूटिंग खत्म करके दौड़ते हुए घर आते थे। वह सीधे कमरे में राहा को देखने के लिए जाते थे।
मीम्स या ट्रोलिंग से रिश्ते पर नहीं पड़ता असर
आलिया ने आगे बताया कि रणबीर बेबी कैमरे पर नजर रखते हैं और राहा के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं। चाहे वो सुबह उठे या बाहर से घर लौटे, रणबीर उसके लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उनका प्यार साफ दिखता है। वो खुद को रोक नहीं पाते। अपने और रणबीर के रिश्ते के बारे में बात करते हुए आलिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्रोलिंग जैसी बातें उन तक नहीं पहुंचतीं क्योंकि वो असलियत नहीं हैं। लोग साढ़े तीन सेकंड या सात सेकंड की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हैं। हम सात साल से साथ हैं। लोगों की टिप्पणियों से कहीं ज्यादा समय हो गया है।
यह खबर भी पढ़ेंः सलमान ने 'बैटल ऑफ गलवां' में रोमांटिक लुक पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोले- 'वैसा ही लुक में इनको भी...'
पति रणबीर के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी आलिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इसमें उनके साथ पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में ‘अल्फा’ भी है। ये स्पाई-यूनिवर्स की फिल्म है। इसमें उनके साथ शरवरी वाघ और बॉबी देओल भी प्रमुख भूमिका में दिखेंगे।
