{"_id":"697dc92ed6235af5a8082855","slug":"tu-ya-main-director-bejoy-nambiar-explain-how-makers-shoot-with-crocodile-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मगरमच्छ की कास्टिंग करने पहुंचे डायरेक्टर, नाम रखा धन्नो; ‘तू या मैं’ के मेकर्स ने साझा किया मजेदार वीडियो","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
मगरमच्छ की कास्टिंग करने पहुंचे डायरेक्टर, नाम रखा धन्नो; ‘तू या मैं’ के मेकर्स ने साझा किया मजेदार वीडियो
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: फिल्म 'तू या मैं' के निर्देशक बिजॉय नांबियार ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान मगरमच्छ की शूटिंग कैसे की है।
बिजॉय नांबियार
- फोटो : इंस्टाग्राम@colouryellowmovies
विज्ञापन
विस्तार
आदर्श गौरव और शनाया कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू या मैं' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हो चुका है, जो काफी दमदार है। इसमें दिखाया गया है कि एक मगरमच्छ की वजह से आदर्श गौरव और शनाया कपूर की जिंदगी बदल जाती है। अब मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस विडियो में बताया गया है कि मेकर्स ने कैसे मगरमच्छ के साथ शूटिंग की।
Trending Videos
वीडियो में क्या है?
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि आदर्श गौरव और शनाया कपूर मगरमच्छ के साथ नजर आते हैं। निर्देशक कहते हैं कि हम असली वाले मगरमच्छ के साथ शूट करना चाहते थे। ताकि जो एक्सप्रेशन हों वह असली हों। आदर्श गौरव कहते हैं कि मैं असली वाला मगरमच्छ देखना चाहता था। इसके बाद वीडियो में मगरमच्छ नजर आता है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि आदर्श गौरव और शनाया कपूर मगरमच्छ के साथ नजर आते हैं। निर्देशक कहते हैं कि हम असली वाले मगरमच्छ के साथ शूट करना चाहते थे। ताकि जो एक्सप्रेशन हों वह असली हों। आदर्श गौरव कहते हैं कि मैं असली वाला मगरमच्छ देखना चाहता था। इसके बाद वीडियो में मगरमच्छ नजर आता है।
इस तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'चांद मेरा दिल', एक-साथ नजर आएंगे लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे
शनाया कपूर की फिल्म 'तू या मैं' का टीजर रिलीज
- फोटो : इंस्टाग्राम@Shanaya
मगरमच्छ के साथ नजर आए कलाकार
निर्देशक आगे कहते हैं कि पहले हमने असली वाले मगरमच्छ के साथ शूटिंग की इसके बाद वीडियो की एडिटिंग की। वीडियो में आदर्श गौरव और शनाया कपूर, मगरमच्छ के साथ शूटिंग करते हुए नजर आते हैं। मेकर्स ने इस मगरमच्छ का नाम धन्नो रखा। मेकर्स ने जानकारी दी है कि मगरमच्छ के साथ शूटिंग का पूरा वीडियो कल आएगा।
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म 'तू या मैं' के लेखक अभिषेक बेंडेकर हैं। इसमें आदर्श गौरव और शनाया कपूर के अलावा मोना सिंह, पारुल गुलाटी और सिद्धार्थ सिबल नजर आएंगे।
निर्देशक आगे कहते हैं कि पहले हमने असली वाले मगरमच्छ के साथ शूटिंग की इसके बाद वीडियो की एडिटिंग की। वीडियो में आदर्श गौरव और शनाया कपूर, मगरमच्छ के साथ शूटिंग करते हुए नजर आते हैं। मेकर्स ने इस मगरमच्छ का नाम धन्नो रखा। मेकर्स ने जानकारी दी है कि मगरमच्छ के साथ शूटिंग का पूरा वीडियो कल आएगा।
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म 'तू या मैं' के लेखक अभिषेक बेंडेकर हैं। इसमें आदर्श गौरव और शनाया कपूर के अलावा मोना सिंह, पारुल गुलाटी और सिद्धार्थ सिबल नजर आएंगे।
