सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Amar Ujala Samvad 2024 Why Emergency actress Kangana Ranaut had Decided to Left Country read details Inside

Amar Ujala Samvad: कंगना ने देश छोड़ने का क्यों बना लिया था मन? 'अमर उजाला संवाद' में अभिनेत्री ने किया खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Mon, 02 Sep 2024 06:36 PM IST
सार

कंगना रणौत को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने अमर उजाला के संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि लोगों की दुर्दशा देखने के बाद एक समय उन्होंने देश छोड़ने का मन बना लिया था।
 

विज्ञापन
Amar Ujala Samvad 2024 Why Emergency actress Kangana Ranaut had Decided to Left Country read details Inside
कंगना रणौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार (2 सितंबर) को अमर उजाला संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, धर्म और कारोबारके साथ फिल्म  जगत की नामचीन हस्तियों ने भी शिरकत की। गुरुग्राम स्थित होटल क्राउन प्लाजा में हुए इस कार्यक्रम में कंगना रणौत भी शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' के साथ फिल्म इंडस्ट्री के मुद्दों पर भी खुलकर बात की।
Trending Videos

Amar Ujala Samvad: 'किसी अपराध को धर्म से जोड़कर राजनीति करेंगे तो देश बंदूकों के रास्ते चलेगा', कंगना का तंज
विज्ञापन
विज्ञापन


लोगों की दुर्दशा देखकर होती थी निराशा
इस बातचीत के दौरान जब कंगना से पूछा गया कि वह कौन सा पल था जब आपको लगा कि आपकी विचारधारा भाजपा से बहुत ज्यादा मेल खाती है? इस पर जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी आए तो उनको मन में यह विचार आया। उन्होने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,"हम लोगों ने बहुत शोषण सहा है। हमें बहुत कुछ कहा गया...लोग कहते थे कि इन्हें अंग्रेजी नहीं आती है। ये छोटे शहरों से हैं...इनको इंडस्ट्री से निकालो...ये सब देखकर हम बहुत परेशान थे।" उन्होंने आगे कहा, "भारतीय लोगों की दुर्दशा देखकर हमें बहुत निराशा होती थी।

देश छोड़ने का बना लिया था मन
कंगना ने आगे कहा, "आखिर कब तक हम सहते, हमारा बुरा हाल था और फिर लगने लगा कि देश को छोड़कर चले जाएं। 2009-10 में मैंने अमेरिका में एक घर भी ले लिया था।  "हम लोगों ने बहुत शोषण सहा है। हमें बहुत कुछ कहा गया। आखिर कब तक हम सहते, हमारा बुरा हाल था और फिर लगने लगा कि देश को छोड़कर चली जाऊं। 2009-10 में मैंने अमेरिका में एक घर भी ले लिया था।" उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद लोगों के मन में चेतना जागी और तब हम लोगों ने मानसिक और संवैधानिक स्वतंत्रता मिली जब हमने अपने लोगों को इस देश के लिए चुना।

इमरजेंसी में नजर आएंगी कंगना
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वह इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है। इस फिल्म को छह सितंबर को रिलीज होना था, लेकिन सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। 
Amar Ujala Samvad: 'राहुल गांधी वैसा ही बोलते हैं जितनी उनकी समझ है', अमर उजाला संवाद में बोलीं कंगना रणौत
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed