Arshad Warsi: 'सारे रिजेक्ट किए हुए किरदार मेरे ही पास आते हैं', संवाद के मंच पर अरशद ने सुनाए किस्से
Arshad Warsi: अभिनेता अरशद वारसी बीते दिनों हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने अपने करियर और फिल्मों को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं।
विस्तार
हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित अमर उजाला संवाद में खेल, राजनीति, धर्म और मनोरंजन से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियां पहुंचीं। यहां अरशद वारसी ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से लेकर चर्चित किरदारों का जिक्र किया। जानिए
'सर्किट का किरदार एकदम घटिया था'
अभिनेता अरशद वारसी को फैंस 'सर्किट' के नाम से जानते हैं। उन्होंने यह रोल फिल्म 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' में अदा किया। मगर, संवाद में अरशद वारसी ने खुलासा किया कि यह किरदार उन्हें तब मिला, जब सभी ने इसे रिजेक्ट कर दिया। इस रोल में दम नहीं था। संवाद में जब अरशद से पूछा गया कि सर्किट का किरदार आपके लिए एक बड़ा मौका था? इस पर उन्होंने कहा, 'वह एक बड़ा मौका था। यह रोल पहले निहायत घटिया था। इसे पहले हर एक्टर ने रिजेक्ट किया था। मेरी किस्मत थी कि मुझे राजकुमार हिरानी जैसा डायरेक्टर मिला। मैंने उनसे कहा कि इस रोल में कुछ है तो नहीं, ऐसा नहीं है कि मेरा इससे कुछ हो जाएगा। मैं टीवी करूंगा या क्या पता नहीं। लेकिन, इस रोल को मैं एंजॉय करूंगा। वो तैयार हो गए। मुझे फ्रीडम मिल गई। फिर जो किरदार हुआ, सबको पता है।
'सबके रिजेक्ट किए हुए रोल मिलते हैं'
अरशद वारसी ने आगे कहा, 'सर्किट के रोल में कोई खासियत नहीं थी। हीरो के पीछे खड़े रहकर सिर्फ दो लाइन बोलनी थी। जो कुछ भी उसमें खास है वो सब मैंने इम्प्रोवाइज किया है। संवाद के मंच पर अरशद वारसी ने एक और दिलचस्प बात कही। उन्होंने कहा कि उनके कई ऐसे चर्चित किरदार हैं, जो तब आए, जब अन्य सितारों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने फिल्म 'जॉली एलएलबी' का उदाहरण दिया। अरशद ने कहा, 'मेरे पास वही किरदार आते हैं, जो सभी रिजेक्ट कर चुके होते हैं। 'जॉली एलएलबी' भी सभी ने रिजेक्ट कर दी थी, तब मेरे पास आई थी'।
अपना कौन सा किरदार है अरशद का फेवरेट?
अरशद से जब पूछा गया कि आप कौन सा किरदार बार-बार निभाना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'लोगों को सर्किट पसंद है। मुझे ‘इश्किया’ का बब्बन पसंद है। वह निहायत वाहियात इंसान है। मैं वैसा नहीं हूं, असल जिंदगी में। वह किरदार बहुत दिलचस्प है। उस किरदार के लिए मुझे वाकई एक्टिंग करनी पड़ी क्योंकि मैं बिल्कुल वैसा नहीं हूं'।