मेघना गुलजार की 'दायरा' की शूटिंग को लेकर पृथ्वीराज सुकुमारन ने दिया अपडेट, शेयर की करीना कपूर संग खास तस्वीर
Daayra movie Update: फिल्म 'दायरा' को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। जिसे सुनकर पृथ्वीराज सुकुमारन और करीना कपूर खान के फैंस खुशी से झूमने लगेंगे।
विस्तार
पृथ्वीराज सुकुमारन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'दायरा' की निर्देशक मेघना गुलजार और अभिनेत्री करीना कपूर खान सहित एक खास तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर इसलिए खास है क्योंकि यह 'दायरा' के सेट से है। पृथ्वीराज ने इस शानदार तस्वीर को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, '#Daayra की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सेट की कहानी जल्द ही दुनिया भर के दर्शकों के लिए 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म 'दायरा' की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है। जंगली पिक्चर्स और पेन स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन में है। फिल्म की शूटिंग लगभग 13 सप्ताह पहले सितंबर में शुरू हुई थी। फिल्म में करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: 'कोपाला से आदित्य धर तक...' राम गोपाल वर्मा ने फिर की 'धुरंधर' की तारीफ, दो निर्देशकों की आपस में की तुलना