कियारा-सिद्धार्थ ने दी बेटी के पहले क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक, क्यूट तस्वीर साझा कर लिखा- 'लिटिल मिस क्लॉस'
Sidharth Kiara Daughter Saraayah First Christmas: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने क्रिसमस 2025 पर अपनी बेटी सरायाह मल्होत्रा की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। बेटी को बुलाया 'लिटिल मिस क्लॉस'।
विस्तार
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने खास क्रिसमस के मौके पर अपनी बेटी सरायाह मल्होत्रा की खास झलक शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। इस पोस्ट को देखने के बाद सिद्धार्थ और कियारा के फैंस बेहद खुश हो गए हैं।
दिखाई सरायाह की झलक
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए 2025 का क्रिसमस बहुत खास रहा। जुलाई में उनकी बेटी सरायाह के जन्म के बाद यह उनका पहला क्रिसमस था। नए मम्मी-पापा ने अपनी पांच महीने की बेटी के साथ खूब मस्ती की और कुछ प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं। उन्होंने अपनी 'छोटी मिस क्लॉस' सरायाह की एक प्यारी फोटो पोस्ट की, जिसमें बच्ची का चेहरा छिपा हुआ है। सरायाह लाल मखमली ड्रेस में हैं, जिस पर 'मेरा पहला क्रिसमस' लिखा है। कैप्शन में लिखा, 'मेरी छोटी मिस क्लॉस की ओर से क्रिसमस की शुभकामनाएं।' इसके अलावा, उन्होंने अपना खूबसूरत क्रिसमस ट्री दिखाया, जिस पर 'सिड', 'कियारा' और 'सरायाह' के नाम वाले बलून लगे हैं।
सरायाह का जन्म
कियारा और सिद्धार्थ ने 15 जुलाई 2025 को बेटी का स्वागत किया। नवंबर में उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी का नाम सरायाह मल्होत्रा बताया और उसकी पहली झलक शेयर की। चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन नन्हे पैरों की तस्वीर शेयर की थी।
View this post on Instagram
कथित तौर पर कियारा और सिद्धार्थ की मुलाकात 2018 में एक पार्टी के दौरान हुई थी, लेकिन फिल्म 'शेरशाह' (2021) की शूटिंग के दौरान वे करीब आए। उनकी केमिस्ट्री से अफवाहें उड़ीं, लेकिन रिश्ता छिपाया। 2023 में सिद्धार्थ के बर्थ डे पर कियारा ने पोस्ट कर रिश्ता कन्फर्म किया। फिर 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में प्राइवेट वेडिंग की।
यह भी पढ़ें: 'अपने चेहरे को गोरा कराने...', ध्रुव राठी ने दीपिका पादुकोण को किया ट्रोल; फैंस ने दी तीखी प्रतीक्रिया