सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Ram Gopal Varma new post praising American filmmaker Francis Ford Coppola to ADITYA DHAR dhurandhar

'कोपाला से आदित्य धर तक...' राम गोपाल वर्मा ने फिर की 'धुरंधर' की तारीफ, दो निर्देशकों की आपस में की तुलना

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Fri, 26 Dec 2025 12:15 PM IST
सार

Ram Gopal Post Coppola to Aditya Dhar Dhurandhar: राम गोपाल वर्मा ने एक बार फिर से निर्देशक आदित्य धर और उनकी इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' की तारीफों के पुल बांधे। अपनी 10वीं पोस्ट में वर्मा ने आदित्य की तुलना दिग्गज अमेरिकी फिल्म निर्माता फ्रांसिस फोर्ड कोपोला के काम से की।
 

विज्ञापन
Ram Gopal Varma new post praising American filmmaker Francis Ford Coppola to ADITYA DHAR dhurandhar
आदित्य धर-राम गोपाल वर्मा और फ्रांसिस फोर्ड कोपोला - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने आज फिर से सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने आदित्य धर की तुलना फ्रांसिस फोर्ड कोपोला से की। उन्होंने लिखा, 'कोपोला से आदित्य धर तक....'
Trending Videos

राम गोपाल वर्मा का पोस्ट
राम गोपाल वर्मा ने एक्स हैंडल पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अमेरिकी फिल्म निर्माता फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की तुलना 'धुरंधर' के निर्देशक आदित्य धर से की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'कोपोला से आदित्य धर तक- एक निर्देशक का विकास सिर्फ पहले आए निर्देशकों से सीखकर नहीं होता, बल्कि बाद में आने वाले निर्देशकों से भी होता है। इसी तरह, आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' से मुझे कुछ नई बातें सीखने को मिलीं।'

 
विज्ञापन
विज्ञापन

कोपाला से क्या सीखा
राम गोपाल वर्मा ने आगे कोपाला की तारीफ में लिखा, 'कोपोला से मैंने गहरा और रहस्यमय ड्रामा सीखा, जिसे मैंने 'सत्या', 'कंपनी', 'सरकार' जैसी अपनी फिल्मों में इस्तेमाल करने की कोशिश की। लेकिन 'धुरंधर' दिखाता है कि यह तरीका बड़े स्तर पर और ज्यादा प्रभावी हो सकता है। ऐसे सीन लिखना, जहां दर्शक समझने से पहले ही सब कुछ महसूस कर लें, यह एक नया तरीका है।'
 

अपने बारे में बताई खास बात
राम गोपाल वर्मा ने आगे लिखा, 'मैं मुख्यधारा के भारतीय निर्देशकों में से पहला था, जिसने हीरो को ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर दिखाने से मना किया। भीकू म्हात्रे ( फिल्म सत्या से मनोज बायपेजी का निभाया गया किरदार) मशहूर न होने के बावजूद शानदार थे। वहीं अमिताभ बच्चन ने 'सरकार' में बिना स्लो-मोशन के कमाल किया। लेकिन 'धुरंधर' ने लक्ष्य तक पहुंचने वाले हीरो को एक अनोखे तरीके से बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया। यह नया प्रयोग है।'
 

भारत के फिल्ममेकर्स को दी खास सीख
राम गोपाल वर्मा ने भातीय फिल्ममेकर्स को सलाह देते हुए लिखा, 'एक और सीख यह है कि हिंसा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि दर्शकों को झकझोर भी देनी चाहिए। इसलिए एक्शन को शोर मचाने वाली और बेतुकी कोरियोग्राफी की बजाय स्वाभाविक और भावनात्मक तरीके से दिखाना जरूरी है। यह नया तरीका है, जो पूरे भारत के फिल्ममेकर्स को सीखना चाहिए।'
 

'धुरंधर' की तारीफ
राम गोपाल वर्मा ने 'धुरंधर' की तारीफ में लिखा, 'मैं कभी तीन हिस्सों वाली कहानी संरचना पर यकीन नहीं करता था, लेकिन 'धुरंधर' ने मुझे दिखाया कि असमान और टुकड़ों में बंटी कहानियां भी दर्शकों को बांधे रख सकती हैं। 'धुरंधर' के तत्व कहानी को अचानक, अनसुलझी और कभी-कभी अन्यायपूर्ण भी बना सकते हैं।'
 

आदित्य की तारीफ की
राम गोपाल वर्मा ने आगे लिखा, 'मेरी आखिरी सीख यह है कि मुझे खुद से आगे निकलने की जरूरत नहीं, बल्कि दूसरों की सफलताओं के साथ कदम मिलाकर चलना चाहिए। मेरे जीवन की new Ayn Rand (आदित्य धर) बनने के लिए शुक्रिया। 'कला वह नहीं है जो वह है... कला वह है जो वह हो सकती है।'

यह भी पढ़ें: एक जैसी हुडी पहने दिखाई दिए रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा, न्यू ईयर 2026 मनाएंगे एक साथ
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed