{"_id":"694e0f00fc277523800341a9","slug":"drishyam-3-update-by-rajat-kapoor-says-he-is-still-standing-behind-tabu-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'दृश्यम 3' कैसा होगा रजत कपूर का रोल, खुद किया खुलासा; बोले- 'तब्बू के साथ...'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'दृश्यम 3' कैसा होगा रजत कपूर का रोल, खुद किया खुलासा; बोले- 'तब्बू के साथ...'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 26 Dec 2025 10:02 AM IST
सार
Drishyam 3 Rajat Kapoor: 'दृश्यम' फिल्म का तीसरा पार्ट आने वाला है। इस फिल्म में तब्बू के पुलिसवाली पति का किरदार निभाने वाले रजत कपूर ने 'दृश्यम 3' में अपने रोल को लेकर किया खुलासा।
विज्ञापन
दृश्यम 3
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेता रजत कपूर जल्द ही 'दृश्यम' सीरीज की तीसरी फिल्म में महेश देशमुख के किरदार में वापस आएंगे। वे पुलिस अधिकारी मीरा देशमुख (जिन्हें तब्बू ने निभाया है) के पति की भूमिका में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में रजत ने बताया कि इस बार सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 3' में उनका किरदार कैसा होगा?
Trending Videos
कैसा होगा 'दृश्यम 3' में रजत का किरदार
स्क्रीन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रजत ने बताया कि अजय देवगन की इस सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 3' में उनके किरदार में कोई बड़ा बदलाव नहीं है। अपने रोल को रजत ने 'पुलिस वाले का पति' कहा। वह और तब्बू दोनों एक ऐसे माता-पिता का रोल कर रहे हैं, जो अपने बेटे की मौत के सदमे में हैं और सच जानने की कोशिश कर रहे हैं। रजत ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मेरे रोल में कुछ खास नहीं है। मैं हर बार तब्बू के पति के रोल में उनके पीछे खड़ा था, बस इतना ही। कोई नया ट्विस्ट नहीं है। मैं अब भी तब्बू के पीछे ही खड़ा हूं।'
स्क्रीन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रजत ने बताया कि अजय देवगन की इस सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 3' में उनके किरदार में कोई बड़ा बदलाव नहीं है। अपने रोल को रजत ने 'पुलिस वाले का पति' कहा। वह और तब्बू दोनों एक ऐसे माता-पिता का रोल कर रहे हैं, जो अपने बेटे की मौत के सदमे में हैं और सच जानने की कोशिश कर रहे हैं। रजत ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मेरे रोल में कुछ खास नहीं है। मैं हर बार तब्बू के पति के रोल में उनके पीछे खड़ा था, बस इतना ही। कोई नया ट्विस्ट नहीं है। मैं अब भी तब्बू के पीछे ही खड़ा हूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्मों में रजत के किरदार
रजत ने अजय देवगन की 'रेड 2' में सीनियर इनकम टैक्स अधिकारी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' में पुलिस अधिकारी जैसे कई सरकारी रोल निभाए हैं। इन फिल्मों में एक जैसी भूमिका निभाने पर रजत ने कहा, 'अरे, इनकम टैक्स, सीबीआई बस यहीं अटक गया हूं। यह सिर्फ पुलिस का रोल नहीं है। आप स्क्रिप्ट के हिसाब से किरदार निभाते हैं और हालात पर रिएक्ट करते हैं। लेकिन ऐसे सामान्य पुलिस वाले के रोल में दिक्कत यह है कि करने को कुछ खास नहीं होता, खासकर जब दूसरे किरदार (जैसे नवाजुद्दीन का) के पास ज्यादा कुछ हो।'
रजत ने अजय देवगन की 'रेड 2' में सीनियर इनकम टैक्स अधिकारी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' में पुलिस अधिकारी जैसे कई सरकारी रोल निभाए हैं। इन फिल्मों में एक जैसी भूमिका निभाने पर रजत ने कहा, 'अरे, इनकम टैक्स, सीबीआई बस यहीं अटक गया हूं। यह सिर्फ पुलिस का रोल नहीं है। आप स्क्रिप्ट के हिसाब से किरदार निभाते हैं और हालात पर रिएक्ट करते हैं। लेकिन ऐसे सामान्य पुलिस वाले के रोल में दिक्कत यह है कि करने को कुछ खास नहीं होता, खासकर जब दूसरे किरदार (जैसे नवाजुद्दीन का) के पास ज्यादा कुछ हो।'
'दृश्यम' फ्रेंचाइजी
'दृश्यम' मूल रूप से मलयालम फिल्म सीरीज है, जिसका निर्देशन जीतू जोसेफ ने किया। इसमें मोहनलाल और मीना मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक परिवार की कहानी दिखाती है, जो उत्पीड़न और हत्या से जुड़ी एक घटना से जूझता है। हिंदी वर्जन की तीसरी फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं। फिल्म 'दृश्यम 3', 2 अक्तूबर 2026 को हिंदी में रिलीज होगी। मलयालम वर्जन की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की याद में रखी जाएगी 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग, सनी देओल और बॉबी करेंगे मेजबानी; जानिए कब..
'दृश्यम' मूल रूप से मलयालम फिल्म सीरीज है, जिसका निर्देशन जीतू जोसेफ ने किया। इसमें मोहनलाल और मीना मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक परिवार की कहानी दिखाती है, जो उत्पीड़न और हत्या से जुड़ी एक घटना से जूझता है। हिंदी वर्जन की तीसरी फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं। फिल्म 'दृश्यम 3', 2 अक्तूबर 2026 को हिंदी में रिलीज होगी। मलयालम वर्जन की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की याद में रखी जाएगी 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग, सनी देओल और बॉबी करेंगे मेजबानी; जानिए कब..