{"_id":"694e0626dcaa37643b0224c3","slug":"ikkis-dharmendra-sons-sunny-deol-bobby-to-host-special-screening-in-his-memory-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"धर्मेंद्र की याद में रखी जाएगी 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग, सनी देओल और बॉबी करेंगे मेजबानी; जानिए कब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
धर्मेंद्र की याद में रखी जाएगी 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग, सनी देओल और बॉबी करेंगे मेजबानी; जानिए कब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 26 Dec 2025 09:27 AM IST
सार
Ikkis Special Screening Dharmendra: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है 'इक्कीस', जो 1 जनवरी 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म की रिलीज से पहले सनी देओल और बॉबी देओल ने उनकी विरासत का जश्न मनाने के लिए मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया है।
विज्ञापन
फिल्म 'इक्कीस'
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' अब 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे नए साल के पहले दिन रिलीज किया जाएगा। धर्मेंद्र की याद में अब इस फिल्म की रिलीज से पहले उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने वाले हैं। जानिए कब और कहां?
Trending Videos
कब और कहां होगी फिल्म की स्क्रीनिंग?
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल उनके सम्मान में मुंबई में फिल्म 'इक्कीस' की एक खास स्क्रीनिंग आयोजित करने वाले हैं। यह उनके निधन के बाद परिवार की पहली बड़ी सार्वजनिक घटना होगी और बहुत भावुक पल होगा। परिवार सभी प्रशंसकों से अपील कर रहा है कि फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखें, ताकि धर्मेंद्र जी को बड़े पर्दे पर आखिरी बार देखा जा सके। यह स्क्रीनिंग अगले सप्ताह मुंबई में होगी।
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल उनके सम्मान में मुंबई में फिल्म 'इक्कीस' की एक खास स्क्रीनिंग आयोजित करने वाले हैं। यह उनके निधन के बाद परिवार की पहली बड़ी सार्वजनिक घटना होगी और बहुत भावुक पल होगा। परिवार सभी प्रशंसकों से अपील कर रहा है कि फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखें, ताकि धर्मेंद्र जी को बड़े पर्दे पर आखिरी बार देखा जा सके। यह स्क्रीनिंग अगले सप्ताह मुंबई में होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मेंद्र ने 'इक्कीस' का पहला हिस्सा था देखा
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी बीमारी के दौरान फिल्म 'इक्कीस' का पहला हिस्सा देखा था, लेकिन पूरी फिल्म नहीं देख पाए। निर्देशक श्रीराम राघवन ने बताया कि वे अक्तूबर में मिले थे और धर्मेंद्र जी दूसरे हिस्से का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को हुआ था। वह 89 साल के थे।
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी बीमारी के दौरान फिल्म 'इक्कीस' का पहला हिस्सा देखा था, लेकिन पूरी फिल्म नहीं देख पाए। निर्देशक श्रीराम राघवन ने बताया कि वे अक्तूबर में मिले थे और धर्मेंद्र जी दूसरे हिस्से का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को हुआ था। वह 89 साल के थे।
फिल्म 'इक्कीस' के बारे में
यह एक युद्ध पर आधारित जीवनी फिल्म है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की कहानी बताती है। फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल का रोल निभा रहे हैं, जबकि दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र उनके पिता की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है।
यह एक युद्ध पर आधारित जीवनी फिल्म है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की कहानी बताती है। फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल का रोल निभा रहे हैं, जबकि दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र उनके पिता की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है।