Amrita Rao: अमृता राव ने शादी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, एक्ट्रेस ने बताया वेडिंग का खर्च
अमृता राव ने शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उन्होंने महज डेढ़ लाख रुपये खर्च किए हैं।
विस्तार
अमृता राव बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बॉलीवुड में तमाम फिल्मों में काम किया है। हालांकि एक्ट्रेस ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली हैं। इसके बाद भी एक्ट्रेस अक्सर ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
इस्कॉन मंदिर में अमृता ने की थी शादी
दरअसल, अमृता राव ने हाल ही में कपल ऑफ थिंग्स के एनिवर्सरी स्पेशल एपिसोड में अपनी शादी से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि हमने मशहूर इस्कॉन मंदिर गुपचुप तरीके से शादी की थी। हमारी इस शादी में महज डेढ़ लाख रुपये का खर्च आया था, जिसमें से हमारी शादी के आउटफिट्स, वेन्यू, आने जाने का खर्च और बाकी के खर्च शामिल थे।
करीबी रिश्तेदारों के सामने हुई शादी
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मैं और अनमोल अपने खास दिन के लिए डिजाइनर कपड़े पहनने की जगह पारंपरिक लिबास पहनना चाहते थे, तो हमने महज 30 हजार की ट्रेडिशनल ड्रेस खरीदी और शादी के वेन्यू के लिए 11 हजार फिक्स किया था। हमारी शादी में महज करीबी रिश्तेदार और कुछ दोस्त शामिल थे। एक्ट्रेस ने पति ने कहा कि हम अपनी शादी को बहुत शांत रखना चाहते थे, और इस तरह की चीजें लोगों के बजट को समझने में मदद करेंगी। इससे लोग कम खर्च में अच्छी शादी कर सकते हैं।
Bhuvan Bam: छोटे शहरों के नए टैलेंट को मौका देंगे भुवन बाम, बोले- मुझे पता है संघर्ष क्या होता है
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने आरजे अनमोल से साल 2016 में शादी की थी। कपल के एक बेटा भी है। वहीं, एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी और परिवार संग तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
Vivek Agnihotri: DMRC पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, पेट्रोलिंग के फैसले पर बोले- बेवकूफी है यह