{"_id":"620379600a6d93109c424628","slug":"amrita-singh-gets-a-birthday-wish-from-saba-ali-khan-some-throwback-pics","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amrita Singh Birthday: सबा अली खान ने जन्मदिन पर अमृता सिंह को दी बधाई, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर कही यह बात ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Amrita Singh Birthday: सबा अली खान ने जन्मदिन पर अमृता सिंह को दी बधाई, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर कही यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Wed, 09 Feb 2022 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह को जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने अमृता सिंह की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की हैं। गौरतलब है कि अमृता सिंह अभिनेता सैफ अली खान की पूर्व पत्नी और सबा की पूर्व भाभी हैं।

अमृता सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह को जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने अमृता सिंह की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की हैं। गौरतलब है कि अमृता सिंह अभिनेता सैफ अली खान की पूर्व पत्नी और सबा की पूर्व भाभी हैं। सबा अली खान द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों में अमृता सिंह कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
इन तस्वीरों में अमृता सिंह के साथ सबा अली खान भी हैं। एक तस्वीर में अमृता सिंह ने सबा के कंधों पर हाथ रखा है और कैमरे की तरफ देखत रही हैं। अमृता ने लाल रंग की जैकेट पहनी हुई है जबकि सबा बैंगनी रंग की शर्ट में है। दूसरी तस्वीर में अमृता सिंह सफेद कुर्ते में हैं और उनके बगल में सबा खड़ी है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सबा अली खान ने लिखा, 'यादें! मैं 16 साल की थी … या बस थोड़ी बड़ी। तुम पागल, पागल, पागल और बस अद्भुत थे। जन्मदिन मुबारक।"
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृता सिंह एक्टर सैफ अली खान की पहली पत्नी हैं। अमृता से सैफ के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। सैफ ने बाद में अभिनेत्री करीना कपूर से शादी की थी जिनसे उनके दो बच्चे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान हैं। अमृता सिंह ने बेताब (1983) में अभिनेता सनी देओल के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। वह इन दिनों अपनी अदाकारा बेटी सारा के इंस्टाग्राम पेज पर अक्सर नजर आती रहती हैं। सारा अली खान ने भी अपनी मां अमृता को एक खूबसूरत नोट लिखकर बर्थडे विश किया है।