सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Anil Kapoor Birthday: Know Unknown and interesting facts about actor life and career

Anil Kapoor: स्पॉटबॉय के रूप में काम किया,'रॉकी' के ऑडिशन में रिजेक्ट हुए, पढ़िए अनिल कपूर के 10 मजेदार किस्से

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 24 Dec 2025 09:36 AM IST
सार

Anil Kapoor Birthday: अभिनेता अनिल कपूर आज 24 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वे आज 69 वर्ष के हो गए हैं। जन्मदिन पर जानिए उनके करियर और जिंदगी से जुड़े किस्से

विज्ञापन
Anil Kapoor Birthday: Know Unknown and interesting facts about actor life and career
अनिल कपूर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अनिल कपूर की फिटनेस और लुक को देखकर यह अंदाजा लगा पाना लोगों के लिए मुश्किल होता है कि वे 69 वर्ष के हो गए हैं। ऐसा लगता है कि मानो उन्होंने उमर के असर पर ब्रेक लगा दिया है। अक्सर अवॉर्ड फंक्शन में भी लोग उनसे युवा दिखने के राज पूछते हैं। अभिनय के मामले में भी अनिल कपूर का जवाब नहीं। आज बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़े किस्से...

Trending Videos

राज कपूर के गैरेज में रहे
'मिस्टर इंडिया' के नाम से मशहूर अभिनेता अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1956 को हुआ था। उन्होंने इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। वे संघर्ष के एक दौर का सामना करने के बाद इस मुकाम तक पहुंचे हैं। अभिनेता जब मुंबई आए थे, तो उनके परिवार के पास पैसों की तंगी थी। अनिल तब अपने परिवार के साथ राज कपूर के गैरेज में रहे थे। दरअसल, अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर, राजकपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर के कजिन थे। इसके बाद उन्होंने एक इलाके में कमरा किराए पर लिया था। लंबे समय तक वे किराए के कमरे में भी रहे थे। अभिनेता ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था।  

विज्ञापन
विज्ञापन

पहला रोल करके तीन दिन नहीं नहाए थे
अनिल कपूर का अभिनय की तरफ रुझाव बचपन से था। स्कूल के दिनों में भी वे एक्टर बनने के सपने देखा करते ते। अपने घर की छत पर जाकर अक्सर एक्टिंग करते रहते थे। हालांकि, उनके पिता नहीं चाहते थे कि बेटा एक्टिंग में करियर बनाए। मगर, महज 15 साल की उम्र में अनिल कपूर ने घरवालों से छिपकर फिल्म 'तू पायल मैं गीत' का ऑडिशन दिया। रोल उन्हें मिल गया और शूटिंग शुरू हुई। अनिल कपूर इतने खुश हुए कि तीन दिन तक नहीं नहाए, ताकि मेकअप न हटे। वे मेकअप के साथ ही सोए। अगले दिन उसी मेकअप किए हुए लुक में स्कूल भी गए, ताकि लोग जान सकें कि अब वे एक्टर बन गए हैं। ‘तू पायल मैं गीत’ अनिल ने शशि कपूर के बचपन का रोल निभाया था। हालांकि, यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

 

स्पॉटबॉय के रूप में काम किया
अनिल कपूर को जब पिता चला कि पिता सुरिंदर कपूर दिल की बीमारी से पीड़ित हैं और आर्थिक हालात भी ठीक नही हैं तो उन्होंने अपने लिए काम ढूंढना शुरू किया। वे इस वक्त तक अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके थे। उम्र करीब 17-18 वर्ष थी। शुरुआत में उन्हें सेट पर स्पॉटबॉय के तौर पर काम मिला। उन्होंने एक्टर्स को नींद से उठाने, उन्हें एयरपोर्ट व लोकेशन पर पर पिक और ड्रॉप करने जैसे काम किए। कुछ वक्त बाद उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर का काम मिला। उन्होंने फिल्म 'हम पांच' की कास्टिंग की। इसी दौरान उनके मन में एक्टर बनने की चाह जागी।

इस फिल्म से किया डेब्यू
अनिल कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1979 में की, उन्होंने निर्देशक उमेश मेहरा की फिल्म 'हमारे तुम्हारे' में कैमियो किया था। साल 1980 में आई तेलुगु फिल्म 'वामसा वृक्षम' में अनिल कपूर ने मुख्य भूमिका में काम किया। फिर अभिनेता ने 1983 में फिल्म 'वो सात दिन' के जरिए बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद तो मानो एक-एक करके अनिल कपूर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए और 'बेटा', 'मिस्टर इंडिया', 'मेरी जंग', 'कर्मा', 'तेजाब', 'कसम', 'राम लखन', 'हमारा दिल आपके पास है', 'लाडला' और 'नायक' जैसी कई बेहतरीन फिल्में की।

अमिताभ बच्चन की वजह से मिली 'मिस्टर इंडिया'!
अनिल कपूर ने कई चर्चित फिल्मों में काम किया है। मगर, लोग उन्हें 'मिस्टर इंडिया' कहते हैं। यह ब्लॉकबस्टर फिल्म एक तरह से उन्हें अमिताभ बच्चन की वजह से मिली। दरअसल, हुआ यह कि अनिल कपूर से पहले ये फिल्म अमिताभ बच्चन को ऑफर हुई थी। इस फिल्म के लिए एक ऐसे एक्टर को कास्ट करने की दरकार थी, जिसकी आवाज बुलंद हो, क्योंकि इस फिल्म में एक्टर स्क्रीन से गायब हो जाता है। अमिताभ बच्चन ऐसी फिल्म के लिए राजी नहीं हुए, जिसमें स्क्रीन पर एक्टर ही ना दिखे। इसके बाद बोनी कपूर ने अपने भाई अनिल कपूर को लेकर यह फिल्म बनाई और फिल्म  ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Anil Kapoor Birthday: Know Unknown and interesting facts about actor life and career
मिस्टर इंडिया - फोटो : सोशल मीडिया

श्रीदेवी के साथ हिट रही जोड़ी
अनिल कपूर की ऑनस्क्रीन जोड़ी कई एक्ट्रेस के साथ हिट रही। इनमें माधुरी दीक्षित, जूही चावला और अमृता सिंह जैसे नाम हैं। मगर, भाभी श्रीदेवी के साथ भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और दर्शकों के बीच दोनों की जोड़ी काफी पसंद की गई। हिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में भी श्रीदेवी ही अनिल कपूर के साथ लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म से श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी सुपरहिट हो गई थी। दोनों ने ‘जुदाई’, ‘लाडला’, ‘कर्मा’ और ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था। 

संजय दत्त की 'रॉकी' के लिए दिया था ऑडिशन
अनिल कपूर ने अपने स्ट्रगल के दिनों में संजय दत्त की डेब्यू फिल्म 'रॉकी' के लिए ऑडिशन दिया था। उन्होंने लीड रोल के लिए नहीं, बल्कि फिल्म में सजंय दत्त के दोस्त के छोटे से रोल के लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि, उन्हें वह रोल नहीं मिला और वह रिजेक्ट हो गए थे।

Anil Kapoor Birthday: Know Unknown and interesting facts about actor life and career
परिंदा - फोटो : सोशल मीडिया

इस एक्टर के साथ हुई तकरार, वर्षों रहा मन-मुटाव
अनिल कपूर का एक एक्टर से वर्षों मन-मुटाव रहा और वह एक्टर हैं नाना पाटेकर। साल 1989 में विधु विनोद चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'परिंदा' आई थी। इस फिल्म ने अनिल कपूर और नाना पाटेकर दोनों को नई पहचान दिलाई, मगर दूरियां भी बढ़ा दीं, जो 19 साल बाद खत्म हुई। नाना फिल्म में अनिल कपूर के भाई का रोल कर रहे थे। अनिल ने विधु को सुझाव दिया कि भाई के रोल में जैकी श्रॉफ अच्छे लगेंगे। इस तरह नाना पाटेकर को विलेन का रोल दिया गया, मगर वे करना चाहते थे अनिल कपूर के भाई का रोल। नाना पाटेकर के दिल को यह बात लग गई कि अनिल कपूर की वजह से उन्हें यह रोल नहीं मिला। बाद में दोनों के बीच की दूरिया खत्म हुईं और 2007 में फिल्म 'वेलकम' में इन्हें साथ देखा गया था। इसी फिल्म के सीन में परफेक्ट शॉट के लिए जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को 17 थप्पड़ जड़े थे। हालांकि, शॉट मिलने के बाद उन्होंने अनिल से माफी मांगी।

अनिल कपूर की पर्सनल लाइफ
अनिल कपूर की डायलॉग की तरह ही उनकी लव लाइफ भी शानदार है। अभिनेता जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता बनने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात मॉडल सुनीता से हुई। पहली नजर में ही मिस्टर इंडिया को सुनीता से प्यार हो गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन दिनों अनिल के खर्चे सुनीता ही उठाया करती थीं। अनिल कपूर ने सुनीता से साल 19 मई 1984 में शादी की थी। अनिल कपूर और सुनीता के तीन बच्चे हैं। एक्ट्रेस सोनम कपूर, प्रोड्यूसर रिया कपूर और एक्टर हर्षवर्धन कपूर।

Anil Kapoor Birthday: Know Unknown and interesting facts about actor life and career
सूबेदार फिल्म में अनिल कपूर - फोटो : अमर उजाला

अनिल कपूर का वर्क फ्रंट
अनिल कपूर आने वाले दिनों में कई शानदार किरदार अदा करते दिखेंगे। उनके पास बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्में हैं। इनमें ‘अल्फा’, ‘धमाल 4’, ‘राजा’ और ‘सूबेदार’ शामिल हैं। 'सूबेदार' अगले साल ओटीटी पर रिलीज होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed