अनु मलिक ने ‘घर कब आओगे’ गाने के क्रेडिट विवाद पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा-‘सारे दावे गलत हैं’
Song Ghar Kab Aaoge Credit Controversy: हाल ही में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हुआ। हाल ही में इस गाने को लेकर क्रेडिट विवाद खड़ा होता नजर आया। इस विवाद में अनु मलिक का नाम शामिल हुआ। अब एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अनु मलिक ने अपना पक्ष रखा है।
विस्तार
हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हुआ, इस नए वर्जन को मिथुन ने कंपोज किया है, इसके लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। नए गाने में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं है। वहीं पुराने वर्जन को जावेद अख्तर ने लिखा था और अनु मलिक ने कंपोज किया था। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपोजर अनु मलिक ने नए गाने में क्रेडिट की डिमांड की है। अब अनु मलिक इन खबरों को गलत बता रहे हैं। साथ ही क्रेडिट की बात को लेकर भी स्थिति साथ करते हैं।
अनु मलिक ने क्रेडिट मांगने वाली रिपोर्ट को गलत बताया
अनु मलिक ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए ‘घर कब आओगे’ गाने को लेकर हुए क्रेडिट विवाद को लेकर सफाई दी है। वह पोस्ट में लिखते हैं, ‘मैं यह पूरी तरह से साफ कर देना चाहता हूं कि ‘घर कब आओगे गाने के लिए भूषण जी ने मुझे पहले ही सम्मान, गर्मजोशी के साथ क्रेडिट दिया है। इस गाने के साथ जुड़कर, मुझे बहुत गर्व है। मैंने अपनी बात सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। इसलिए अन्य कोई रिपोर्ट जो दावा करती है, वे सभी गलत हैं। मैं ‘घर कब आओगे’ गाने के साथ गर्व के साथ खड़ा हूं।’
इंटरव्यू में अनु मलिक ने क्या कहा था?
पिछले दिनों पीटीआई से की गई बातचीत में अनु मलिक ने कहा था, 'मुझे यकीन है कि 'घर कब आओगे' गाना रीक्रिएट किया गया है। मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि वह इस गाने में मेरा नाम भी देंगे क्योंकि मैंने इस गाने को बनाया था। उन्हें ऐसा करना चाहिए क्योंकि वे लोग हमारा योगदान जानते हैं, वह इससे इंकार नहीं कर सकते। वह 'बॉर्डर 2' को 'संदेशे आते हैं' के नहीं बना सकते हैं। इसमें अनु मलिक और जावेद अख्तर दोनों हैं। उन्हें कहीं हमारा नाम डालना चाहिए।' अब सोशल मीडिया पोस्ट में वह कह रहे हैं कि उन्हें गाने में सम्मान के साथ क्रेडिट दिया गया है। वह क्रेडिट विवाद से जुड़ी पुरानी खबरों को नकार रहे हैं।
कब रिलीज हो रही है 'बॉर्डर 2'
फिल्म 'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कई कलाकार हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।