दर्द से कराहते नजर आए अनुपम खेर, सिकंदर ने शेयर किया वीडियो; फैंस हुए चिंतित
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है, जिसमें अनुपम खेर दर्द से कहराते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि सिकंदर खेर ने शेयर किया है।
विस्तार
सिकंदर खेर ने पिता अनुपम खेर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम ने बताया कि एक दांत निकलवाने के बाद उनके गाल का एक हिस्सा सुन्न हो गया था। वीडियो में सिकंदर मजाक में अपने पापा के गाल पर हल्का-हल्का हाथ फेरते हैं। पहले तो अनुपम चौंक जाते हैं और कहते हैं, 'क्या करने वाला है? ज्यादा जोर से मत मारना, वरना उल्टे हाथ से मारूंगा और तेरी नाक तोड़ दूंगा।' फिर अचानक से अनुपम हैरान होकर अपना चेहरा पकड़ लेते हैं और कहते हैं, 'क्या करोगे आप?' बाद में जब सिकंदर फिर से अनुपम के गालों को छूने की कोशिश करते हैं तो अनुपम चेहरा दूसरी तरफ करके कहते हैं, 'नहीं-नहीं बेटा, ऐसा नहीं करते। मत करो।'
View this post on Instagram
सिकंदर का पोस्ट
सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर का वीडियो शेयर किया है। सिकंदर ने कैप्शन में लिखा, 'जावेद अख्तर (चाचा), बोनी कपूर, अनिल कपूर, शेखर कपूर (चाचा)... दांत निकलवाने के बाद खेर साब का मजेदार वीडियो।' अनुपम के इस वीडियो पर फैंस ने कमेंट्स कर अपनी चिंता जताई है।
- एक फैन ने लिखा, 'खेर साहब और आप मेरे पसंदीदा हैं'
- दूसरे फैन ने लिखा, 'मुझे ये बाप-बेटे की जोड़ी और उनकी मस्ती बहुत पसंद है'
- एक फैन ने लिखा, 'अनुपम जी, आपको इस दर्द में देखकर अच्छा नहीं लग रहा, मुझे आपकी चिंता हो रही ह।'
यह सब हंसी-मजाक वाला प्यारा पिता-पुत्र का वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अनुपम हाल ही में 'तन्वी द ग्रेट' फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं और जल्द 'खोसला का घोसला 2' में भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: सुंदर सी की अगली फिल्म का टाइटल है 'पुरुषन'; योगी बाबू और विशाल के साथ नजर आएंगी तमन्ना भाटिया...