'एयरपोर्ट मीटिंग्स...', साथ नजर आए अनुपम खेर और महेश भट्ट; 'सारांश' में कर चुके हैं काम
Anupam Kher Mahesh Bhatt: अनुपम खेर ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के साथ एक खास तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर एयरपोर्ट की है।
विस्तार
अनुपम खेर ने एक खास तस्वीर फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसमें दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अनुपम ने महेश को उनके लिए प्रेरणा और समर्थन का बड़ा स्रोत बताते हुए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, 'अगर आपको रास्ता समझ न आए, तो उससे पूछो जो पहले वहां गया हों। हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया भट्ट साहब। आप मेरे लिए ताकत का स्रोत हैं। प्यार, मेंटर, दोस्त और निर्देशक।'
अनुपम खेर और महेश भट्ट ने 1984 में फिल्म 'सारांश' में साथ काम किया था। यह अनुपम की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में अनुपम ने 65 साल के दुखी पिता की भूमिका निभाकर खूब तारीफ बटोरी थी। 'सारांश' 1984 की एक भारतीय हिंदी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा रोहिणी हट्टंगड़ी ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह मुंबई में रहने वाले एक बुजुर्ग महाराष्ट्रीयन जोड़े की कहानी है, जो अपने बेटे के निधन के गम से उबरने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने हैदराबाद से शेयर की सेल्फी, इस खास शख्स को मिस कर रही हैं 'वाराणसी' फिल्म की एक्ट्रेस