‘सोफा मोड एक्टिवेटेड’, इरफान की सालगिरह पर बेटे बाबिल ने किया याद; साझा की पुरानी अनदेखी तस्वीर
Babil Khan Remember Irrfan Khan: अभिनेता बाबिल खान के पिता इरफान को याद करते हुए उनकी सालगिरह पर उनके साथ पुरानी तस्वीर साझा की है। जानिए बाबिल ने किस तरह से पिता को किया याद…
विस्तार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान की आज 59वीं सालगिरह है। इस मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं। अब इरफान के बेटे व अभिनेता बाबिल खान ने भी अपने पिता की सालगिरह पर उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट किया है। बाबिल ने इंस्टाग्राम पर इरफान के साथ अपनी बचपन की तस्वीर साझा की है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…
बाबिल ने साझा की पुरानी तस्वीर
पिता इरफान खान को याद करते हुए बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं। इनमें एक तस्वीर पुरानी है, जिसमें बाबिल इरफान के साथ एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं और उनके ऊपर अपने पैर फैलाए हुए हैं। दोनों सोते नजर आ रहे हैं। उनके आसपास साधारण तकिए और कुछ घरेलू सामान रखे हैं। जबकि एक तस्वीर में इरफान और बाबिल आमने-सामने खड़े नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर बाबिल के बड़े होने के बाद की है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए बाबिल ने एक खूबसूरत कैप्शन में लिखा, ‘आपकी तस्वीरें। मेरी तस्वीरें। (मैं उन पर कूदने और उनकी पीठ पर सो जाने से पहले ‘सोफा मोड एक्टिवेटेड’ कहता था)।’ कैप्शन के जरिए बाबिल ने पिता के साथ अपनी मस्ती और बिताए गए पलों को खूबसूरती से बयां किया है।
इसके अलावा बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो को भी री-शेयर किया है। इस वीडियो में इरफान खान की अलग-अलग फिल्मों के उनके अलग-अलग किरदारों की झलक है। इस वीडियो की शुरुआत में इरफान खान कहते हैं, ‘हेलो भाइयों-बहनों नमस्कार, मैं इरफान। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी…’ इसके बाद एक धीमे संगीत के साथ इरफान खान की अलग-अलग फिल्मों की कुछ झलकियां सामने आती हैं, जिनमें इरफान दिखाई देते हैं।
53 साल में दुनिया को कहा अलविदा
7 जनवरी 1967 को जन्मे इरफान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1998 में आई फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में एक छोटी सी भूमिका से की थी। इसके बाद अपने तीन दशक लंबे करियर में इरफान कई यादगार फिल्मों का हिस्सा रहे। उन्होंने कई कभी न भूलने वाले किरदार निभाए। लेकिन 29 अप्रैल 2020, को सिर्फ 53 साल की उम्र में इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।