{"_id":"653b8d961b7fa80107034219","slug":"bihar-former-cm-lalu-prasad-yadav-biopic-in-the-making-under-prakash-jha-production-hit-silver-screens-soon-2023-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalu Prasad Yadav: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर बनेगी फिल्म, प्रकाश झा इस बायोपिक को करेंगे निर्मित","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Lalu Prasad Yadav: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर बनेगी फिल्म, प्रकाश झा इस बायोपिक को करेंगे निर्मित
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकांक्षा गुप्ता
Updated Fri, 27 Oct 2023 03:46 PM IST
सार
बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर खबर आ रही है कि उनके जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है। उनका मजाकिया अंदाज या राजनीति में उनके दाव पेंच सभी में उनका एक अलग ही अंदाज है।
विज्ञापन
लालू प्रसाद यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के चलते अपने राजनीति करियर में उन्होंने अच्छों-अच्छों को धूल चटाई है। उनका मजाकिया अंदाज या राजनीति में उनके दाव पेंच सभी में उनका एक अलग ही अंदाज है। आसान भाषा में कहें को वह हर चीज में माहिर हैं। खबर आ रही है कि अब लालू प्रसाद यादव के जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है।
प्रकाश झा करेंगे फिल्म को निर्मित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता पार्टी ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच-छह महीनों से लालू प्रसाद यादव को लेकर बन रही फिल्म पर काम हो रहा है। वहीं एक करीबी सूत्र के मुताबिक, यादव फैमिली से फिल्म बनाने के राइट्स लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रकाश झा के प्रोडक्शन हाउस तले इस फिल्म को बनाया जा रहा है।
रणबीर ने आलिया को छोड़ इस हसीना संग मनाया करवा चौथ
तेजस्वी प्रसाद ने लगाया फिल्म पर पैसा
इसके साथ फिल्म को लेकर यह भी खबर सामने आ रही है कि तेजस्वी प्रसाद इस फिल्म में पैसा लगा रहे हैं। लालू प्रसाद यादव की बायोपिक के लिए तेजस्वी ने पैसा भी दे दिया है। वहीं जब प्रकाश झा से इस बारे में सवाल किया गया तो वह जोर से हंसने लगे। वहीं, RJD के स्पोकपर्सन चितरंजन गगन से इस फिल्म के बारे में पूचा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर फिल्म बन रही है तो यह अच्छी बात है। हमारे देश के लोगों को लालू प्रसाद यादव के जीवन के बारे में जानने की दिलचस्पी रखते हैं। पहले भी उनपर कई सारी किताबें और फिल्मे बनी हैं।'
फिल्म के नाम को लेकर हो रही चर्चा
वहीं, फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, हिंदी सिनेमा से ही फिल्म की कास्टिंग होगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले वर्ष सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, फिल्म के नाम को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव की बायोपिक का नाम लालटेन रखा जाएगा। बता दें कि उनके राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह लालटेन है।
मुस्लिम होकर भी ये हसीनाएं रखती हैं करवा चौथ व्रत
Trending Videos
प्रकाश झा करेंगे फिल्म को निर्मित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता पार्टी ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच-छह महीनों से लालू प्रसाद यादव को लेकर बन रही फिल्म पर काम हो रहा है। वहीं एक करीबी सूत्र के मुताबिक, यादव फैमिली से फिल्म बनाने के राइट्स लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रकाश झा के प्रोडक्शन हाउस तले इस फिल्म को बनाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रणबीर ने आलिया को छोड़ इस हसीना संग मनाया करवा चौथ
तेजस्वी प्रसाद ने लगाया फिल्म पर पैसा
इसके साथ फिल्म को लेकर यह भी खबर सामने आ रही है कि तेजस्वी प्रसाद इस फिल्म में पैसा लगा रहे हैं। लालू प्रसाद यादव की बायोपिक के लिए तेजस्वी ने पैसा भी दे दिया है। वहीं जब प्रकाश झा से इस बारे में सवाल किया गया तो वह जोर से हंसने लगे। वहीं, RJD के स्पोकपर्सन चितरंजन गगन से इस फिल्म के बारे में पूचा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर फिल्म बन रही है तो यह अच्छी बात है। हमारे देश के लोगों को लालू प्रसाद यादव के जीवन के बारे में जानने की दिलचस्पी रखते हैं। पहले भी उनपर कई सारी किताबें और फिल्मे बनी हैं।'
फिल्म के नाम को लेकर हो रही चर्चा
वहीं, फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, हिंदी सिनेमा से ही फिल्म की कास्टिंग होगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले वर्ष सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, फिल्म के नाम को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव की बायोपिक का नाम लालटेन रखा जाएगा। बता दें कि उनके राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह लालटेन है।
मुस्लिम होकर भी ये हसीनाएं रखती हैं करवा चौथ व्रत