{"_id":"65e819ac492aa134e1056ba0","slug":"bollywood-actor-emraan-hashmi-has-revealed-he-has-been-eating-the-same-meal-every-day-for-two-years-2024-03-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Emraan Hashmi: दो सालों से इमरान हाशमी खा रहे हैं एक ही चीज, बोले, 'तंग आई बीवी कहीं छोड़कर न चली जाए'!","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Emraan Hashmi: दो सालों से इमरान हाशमी खा रहे हैं एक ही चीज, बोले, 'तंग आई बीवी कहीं छोड़कर न चली जाए'!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: गरिमा शर्मा
Updated Wed, 06 Mar 2024 12:53 PM IST
सार
इमरान हाशमी बाॅलीवुड में अपने किसिंग सीन्स के लिए बेहद मशहूर हैं, लेकिन सिर्फ किसिंग ही नहीं, वह डाइटिंग भी पूरी शिद्दत से करते हैं। इतना कि एक ही चीज को दो साल तक खाते आने से भी उन्हें परहेज नहीं है।
विज्ञापन
emraan hashmi
- फोटो : instagram
विज्ञापन
विस्तार
इमरानी हाशमी सिर्फ ‘सीरियल किसर’ ही नहीं, ‘सीरियल डाइटर’ भी हैं। इमरान हाश्मी बाॅलीवुड में अपने किसिंग सीन्स के लिए बेहद मशहूर हैं, लेकिन सिर्फ किसिंग ही नहीं, वह डाइटिंग भी पूरी शिद्दत से करते हैं। उनके लिए जितना जरूरी है, वह पूरे नियम से सिर्फ उतना ही खाते हैं। इसमें उन्हें लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है। अब ऐसा क्या है जिसे वह डाइट में लेना बेहद पसंद कर रहे हैं, जानते हैं यहां।
Trending Videos
खाने में सिर्फ ये दो चीज
अब क्या आपके लिए ऐसा मुनासिब है कि एक ही चीज को आप लंबे समय से खाते आ रहे हों? शायद नहीं! लेकिन इमरान के लिए कुछ भी करना मुमकिन है। वह पिछले दो साल से एक ही चीज खाते आ रहे हैं। इमरान ने हाल ही में खुलासा किया,‘मैं मीठे आलू यानी शकरगंदी और चिकन कीमा रोज खा रहा हूं। इन्हें खाना इसलिए बेहतर है क्योंकि यह आसानी से पच जाते हैं। साथ ही सलाद खाने को भी तव्वजो देता हूं। बेशक ऐसा करने से आप बोर हो सकते हैं, लेकिन मैं कर पा रहा हूं। मेरा दिन और रात का खाना बस यही है।’
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: शिवालयों में अर्चना करने निकले टीवी सितारे, उज्जैन में हप्पू और राजेश को देखने उमड़ी भीड़
बीवी ने दी छोड़ने की धमकी!
अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इमरान का परिवार भी यही खाना खाता है? इमरान के मुताबिक, ‘ऐसा नहीं है। परिवार के सदस्य वही खाते हैं, जो उनकी पसंद का होता है। ऐसा नहीं है कि मेरे हिसाब से ही उन्हें खाना पड़ेगा।’ हां, इतना जरूर है कि उनकी इस डाइट से उनकी पत्नी भी तंग आ गई है। कहीं ऐसा तो नहीं कि वह उन्हें छोड़कर ही जाने वाली है! इमरान ने मजाकिया अंदाज में बताया, ‘इस डाइटिंग की आदत से मेरी पत्नी तो परेशान हो गई हैं। वह मुझे छोड़कर जाने की धमकी दे रही है। अब क्या करूं उन्हें मेरा यह खाने का रूटीन बहुत ही बोरिंग लग रहा है।’
यह भी पढ़ें: Aashiqui 3 : टी-सीरीज नहीं बना रही 'आशिकी 3', कंपनी ने अफवाहों को बताया झूठा
बनानी है बाॅडी
तो आखिर इमरान को ऐसा इस खाने में क्या अच्छा लगता है कि वह इसे ही खाना पसंद कर रहे हैं? इसके पीछे उनके शारीरिक व्यायाम से जुड़े कुछ कारण हैं। अभिनेता का कहना है, ‘एक एक्टर होने के नाते मुझे अपने बाॅडी शेप को एक खास तरह से संवारे रखना है, जिसके लिए यह डाइट लेना मेरे लिए बेहद जरूरी है।’ काम की बात करें, तो इमरान ने अपने अगले प्रोजेक्ट ‘शोटाइम’ के लिए बतौर प्रोड्यूसर काम किया है। इसमें राजीव खंडेलवाल और मौनी मौनी रॉय जैसे एक्टर्स भी होंगे।