{"_id":"620265c77cde38497426bc9c","slug":"dharmendra-did-not-attend-lata-mangeshkar-funeral-for-this-reason-know","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lata Mangeshkar: 3 बार तैयार हुए धर्मेंद्र, फिर भी नहीं गये लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने, जानिए वजह","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Lata Mangeshkar: 3 बार तैयार हुए धर्मेंद्र, फिर भी नहीं गये लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने, जानिए वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Tue, 08 Feb 2022 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने जहां अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी पहुंचें, वहीं अभिनेता धर्मेंद्र गायिका की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हुए। इसकी वजह का खुलासा अब धर्मेंद्र ने अपने एक इंटरव्यू में किया है।

धर्मेंद्र और लता
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने जहां अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी पहुंचें, वहीं अभिनेता धर्मेंद्र गायिका की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हुए। इसकी वजह का खुलासा अब धर्मेंद्र ने अपने एक इंटरव्यू में किया है। गौरतलब है कि प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया था।
विज्ञापन

Trending Videos
लता मंगेशकर की अंतिम विदाई में जाने के लिए 3 बार तैयार हुए थे धर्मेंद्र
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने एक साक्षात्कार में बताया कि लता मंगेशकर की अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए वह तीन बार तैयार हुए थे लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हो पाई कि वह उन्हें देख सके। धर्मेंद्र ने कहा, “मैं बहुत ही असहज था। मैं दीदी के अंतिम संस्कार के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार जाने के लिए तैयार हुआ था। पर हर बार, मैंने खुद को पीछे खींच लिया। मैं उन्हें हमें छोड़कर नहीं जाने देना चाहता था। मैं उनके निधन की खबर सुनने के बाद से ही बहुत ही असहज और दुखी महसूस कर रहा था।”
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मेंद्र ने कहा, “लता मंगेशकर कभी-कभी मुझे गिफ्ट भी भेजती थीं। वह मुझे काफी इंस्पायर करती थीं। मुझसे कहती थीं कि ‘मजबूत रहो।’ मैंने एक बार ट्विटर पर एक उदास पोस्ट लिखी थी और उन्होंने फौरन फोन किया और पूछा कि क्या मैं ठीक हूं। मुझे खुश करने के लिए लता दीदी ने 30 मिनट तक मुझसे बात की। अक्सर अब तक हम 25-30 मिनट तक चैट करते थे। उन्होंने मुझे प्यार किया।”