'बॉर्डर 2' के क्रेडिट्स में जोड़ा जाएगा 'धुरंधर 2' का टीजर? फैंस ने दी प्रतिक्रिया
Dhurandhar 2 Teaser: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर 2' की झलक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रणवीर सिंह की फिल्म का टीजर 'बॉर्डर 2' की रिलीज के साथ दिखाया जा सकता है।
विस्तार
'धुरंधर 2' और रणवीर सिंह के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वह जल्द ही आदित्य धर की इस फिल्म का टीजर देख सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, 'धुरंधर 2' का टीजर सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' के साथ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।
कब और कहां दिखाया जाएगा 'धुरंधर 2' का टीजर
'धुरंधर' 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही। यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है और लगातार कमाई करती जा रही है। 'धुरंधर' के बाद फैंस इसके सीक्वल (धुरंधर 2) के टीजर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। निर्देशक आदित्य धर ने पहली फिल्म के अंत वाले हिस्से (एंड-क्रेडिट्स) को थोड़ा बदलकर इसे टीजर के रूप में तैयार किया है। यह टीजर 'बॉर्डर 2' देखने आए दर्शकों को 23 जनवरी को सरप्राइज कर देगा।
#Dhurandhar2 teaser is set to attach with #Border2
— Armaan C. Das (@whynot_armaan) January 18, 2026
Probably they will release the teaser on YouTube too
DHURANDHAR 2 Eid 2026 release confirmed pic.twitter.com/cgZya3axDq
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
'धुरंधर 2' के टीजर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और अपनी राय पेश कर रहे हैं-
- एक फैन ने लिखा, 'शानदार प्लान, थिएटर में देखने में मजा आ जाएगा'
- दूसरे फैन ने लिखा, 'वाह, डबल धमाका, दोनों फिल्मों का एक साथ मजा'
- एक और फैन ने लिखा, 'बॉर्डर 2 देखने का एक और कारण मिल गया'
- एक फैन ने लिखा, 'खुशी है कि सीक्वल इतनी जल्दी आ रहा है, वरना कई साल इंतजार करना पड़ता'
कब रिलीज होगी 'धुरंधर 2'?
'धुरंधर 2' में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और राकेश बेदी जैसे बड़े कलाकार होंगे। यह जासूसी-एक्शन थ्रिलर फिल्म असली घटनाओं (जैसे IC-814 अपहरण, संसद हमला, मुंबई हमले) से प्रेरित है। फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी (ईद के समय), जो कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म 'टॉक्सिक' के साथ क्लैश करेगी।
कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'
'बॉर्डर 2' जेपी दत्ता की पुरानी क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी हैं। यह 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बनी है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनमाघरों में रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी ने शाहरुख खान को बताया अपना आदर्श, 'मर्दानी 3' एक्ट्रेस के लिए क्या हैं सच्ची दोस्ती के मायने?