{"_id":"696dbc77b2ad26ac4b021069","slug":"producer-ramesh-taurani-reaction-on-speculations-about-akshaye-khanna-working-in-race-4-movie-after-dhurandhar-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"क्या 'धुरंधर' के बाद 'रेस 4' में नजर आएंगे अक्षय खन्ना? निर्माता रमेश तौरानी ने तोड़ी चुप्पी; जानिए क्या कहा?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
क्या 'धुरंधर' के बाद 'रेस 4' में नजर आएंगे अक्षय खन्ना? निर्माता रमेश तौरानी ने तोड़ी चुप्पी; जानिए क्या कहा?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:44 AM IST
विज्ञापन
सार
Akshaye Khanna: फिल्म 'धुरंधर' के बाद अक्षय खन्ना जबर्दस्त तरीके से चर्चा में हैं। फिल्म में उन्होंने रहमान डकैत का किरदार बखूबी अदा किया है। इस बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे 'रेस 4' में नजर आएंगे। क्या वाकई ऐसा होने वाला है? जानिए
अक्षय खन्ना-सैफ अली खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म 'धुरंधर' के बाद हर तरफ अक्षय खन्ना की तारीफ हो रही है। इसे लेकर उनके आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी आए दिन नई-नई चर्चाएं होती हैं। इन दिनों ऐसी अटकलें हैं कि अभिनेता 'रेस 4' में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि अक्षय खन्ना फिल्म में सैफ अली खान के साथ वापसी करेंगे। इन खबरों पर फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने प्रतिक्रिया दी है।
Trending Videos
क्या बोले निर्माता रमेश तौरानी?
एक्टर अक्षय खन्ना की 'रेस 4' में कमबैक की खबर पर निर्माता रमेश तौरानी ने जो अपडेट साझा किया है, उसे सुनकर अक्षय खन्ना के फैंस निराश हो सकते हैं। दरअसल, उन्होंने 'रेस 4' में अक्षय की वापसी की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार की मौत हो चुकी है और वे फिल्म की कहानी में बदलाव नहीं करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमबैक की बात को बताया अफवाह
फिल्म 'रेस' की चौथी किस्त पर काम चल रहा है। इस बीच इसमें अक्षय खन्ना और सैफ अली खान की वापसी की खबर से दर्शक उत्साहित हो गए। दरअसल, दोनों सितारे पहली फिल्म का हिस्सा थे। मगर, अक्षय खन्ना की वापसी की खबर सिर्फ अफवाह मात्र है। फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'हमने अक्षय खन्ना को 'रेस 4' के लिए अप्रोच नहीं किया है। इसमें कोई संभावना नहीं थी'।
प्लॉट में बदलाव से निर्माता का इनकार
निर्माता से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने प्लॉट पर दोबारा काम करके उन्हें वापस लाने के बारे में सोचा है? इस पर उन्होंने कहा, 'उन्हें लाने का कोई विचार नहीं है। उनके किरदार का पहले पार्ट में एक्सीटेंड हो जाता है और उनका ट्रैक वहीं खत्म हो चुका है। इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता। बता दें कि साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'रेस' में अक्षय खन्ना ने विलेन का रोल अदा किया था।