{"_id":"64b39befaabb65ffd409a0b8","slug":"direct-anup-thapa-announces-the-film-the-battle-story-of-somnath-based-on-a-significant-event-in-indias-histor-2023-07-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"The Battle Story Of Somnath: सोमनाथ मंदिर पर गजनवी के हमले की दास्तां सुनाएगी फिल्म, 12 भाषाओं में होगी रिलीज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
The Battle Story Of Somnath: सोमनाथ मंदिर पर गजनवी के हमले की दास्तां सुनाएगी फिल्म, 12 भाषाओं में होगी रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Sun, 16 Jul 2023 01:28 PM IST
सार
पैन-इंडिया फिल्म ‘द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ’ का टीजर रिलीज हो चुका है। मनीष मिश्रा और रंजीत शर्मा ने सावन की पहली शिवरात्रि पर फिल्म की अनाउंसमेंट की है। साथ ही एक प्रस्तावना टीजर भी जारी किया है।
महमूद गजनवी का सोमनाथ मंदिर पर हमले की कहानी इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों में लिखा हुआ है। 1025 सीई में महमूद ने सोमनाथ मंदिर पर हमला करके इस एतिहासिक धरोहर को नष्ट कर दिया था। अब इस पर फिल्म बनने जा रही है।
Trending Videos
2 of 5
अनूप थापा
- फोटो : सोशल मीडिया
सावन की पहली शिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर फिल्म मेकर मनीष मिश्रा और रंजीत शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म का एलान किया, जो गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर पर महमूद गजनवी के अटैक इतिहास पर होगी। यह फिल्म हिंदी और तेलुगू में शूट होगी और 12 भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुप थापा करने जा रहे हैं। इस फिल्म को अनुप थापा ने ही लिखा है। फिल्म द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ 2 इडियट्स बैनर तले बनने जा रही है। 'द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ' के एलान के साथ एक टीजर भी जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सोमनाथ मंदिर
- फोटो : Social Media
सोमनाथ मंदिर के इतिहास के बारे में
गुजरात प्रांत के काठियावाड़ क्षेत्र में समुद्र के किनारे सोमनाथ नामक विश्वप्रसिद्ध मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंगों से एक स्थापित है। पावन प्रभास क्षेत्र में स्थित इस सोमनाथ-ज्योतिर्लिंग की महिमा महाभारत, श्रीमद्भागवत तथा स्कंद पुराणादि में विस्तार से बताई गई है। कहते हैं कि सोमनाथ के मंदिर में शिवलिंग हवा में स्थित था। यह एक कौतुहल का विषय था। जानकारों के अनुसार यह वास्तुकला का एक नायाब नमूना था। इसका शिवलिंग चुम्बक की शक्ति से हवा में ही स्थित था। चन्द्रदेव का एक नाम सोम भी है। उन्होंने भगवान शिव को ही अपना नाथ-स्वामी मानकर यहां तपस्या की थी इसीलिए इसका नाम 'सोमनाथ' हो गया।
4 of 5
द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ
- फोटो : सोशल मीडिया
सबसे बड़ा आक्रमणकारी था महमूद गजनवी
महमूद गजनवी पहला सबसे बड़ा आक्रमणकारी था और उसने 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर पर हमला किया था। महमूद गजनवी ने अपने 5000 साथियों के साथ मिलकर मंदिर पर हमला बोल दिया था और सारी संपत्ति लूट ली थी। इस हमले में कई लोगों की जान भी गई थी। तत्कालीन भारत के गृहमंत्री सरदार पटेल ने 1947 में इस मंदिर का फिर से पुनिर्माण का आदेश दिया था।
यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी
द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ' एक पैन इंडिया फिल्म होगी। इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु समेत 12 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। अनूप ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि 'ये कहानी ऑडियंस के सामने भारत का वो इतिहास लाएगी, जिसे या तो भुला दिया गया है या इसे इतिहासकारों के द्वारा गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है'। उनका कहना है कि इस घटना के बारे में हर भारतीय को जानना चाहिए फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है, ना ही फिल्म की कास्टिंग पर कोई खुलासा हुआ है। अभी टीम कहानी पर काम कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।