
{"_id":"68c44f76f87a9fed600985c3","slug":"ek-chatur-naar-heer-express-day-1-box-office-collection-divya-khosla-neil-nitin-mukesh-ashutosh-rana-2025-09-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office Collection: साथ रिलीज हुईं उमेश शुक्ला की 'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस', पहले दिन की इतनी कमाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Box Office Collection: साथ रिलीज हुईं उमेश शुक्ला की 'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस', पहले दिन की इतनी कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 12 Sep 2025 10:31 PM IST
सार
Box Office Collection Day 1: आज सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं। यहां बात कर रहे हैं फिल्म 'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' की। जानिए आज पहले दिन इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन किया है।
विज्ञापन

'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस'
- फोटो : X
निर्देशक उमेश शुक्ला की दो फिल्में 'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' शुक्रवार को सिनेमाघरों में साथ ही रिलीज हुईं। इन फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। जानिए 'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' ने शुक्रवार को कितने रुपए का कारोबार किया।

Trending Videos

फिल्म 'एक चतुर नार'
- फोटो : x
फिल्म 'एक चतुर नार' का ओपनिंग डे कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट sacnilk के मुताबिक, 'एक चतुर नार' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 50 लाख रुपये की कमाई की है। करीबन 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों से बेहतर रिस्पॉन्स मिला है।
इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट sacnilk के मुताबिक, 'एक चतुर नार' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 50 लाख रुपये की कमाई की है। करीबन 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों से बेहतर रिस्पॉन्स मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन

'एक चतुर नार'
- फोटो : x
'एक चतुर नार' के बारे में
ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'एक चतुर नार' को हिमांशु त्रिपाठी ने लिखा और उमेश शुक्ला ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश ने मुख्य भूमिका निभाई है। दिव्या और नील के अलावा फिल्म में छाया कदम, सुशांत सिंह, रजनीश दुग्गल, राहुल मित्रा और यशपाल शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई है।
ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'एक चतुर नार' को हिमांशु त्रिपाठी ने लिखा और उमेश शुक्ला ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश ने मुख्य भूमिका निभाई है। दिव्या और नील के अलावा फिल्म में छाया कदम, सुशांत सिंह, रजनीश दुग्गल, राहुल मित्रा और यशपाल शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई है।

फिल्म 'हीर एक्सप्रेस'
- फोटो : x
फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' ने पहले दिन की इतनी कमाई
दूसरी तरफ उमेश शुक्ला की ही फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' ने पहले दिन यानी शुक्रवार को लगभग 1 करोड़ 28 लाख रुपये कमाए। इसकी कमाई 'एक चतुर नार' से बेहतर रही। इसे एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म के तौर पेश किया जा रहा है। फिल्म से एक्ट्रेस दिविता जुनेजा ने डेब्यू किया है।
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा: चैप्टर 1' से जुड़े दिलजीत दोसांझ, शेयर किया वीडियो
दूसरी तरफ उमेश शुक्ला की ही फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' ने पहले दिन यानी शुक्रवार को लगभग 1 करोड़ 28 लाख रुपये कमाए। इसकी कमाई 'एक चतुर नार' से बेहतर रही। इसे एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म के तौर पेश किया जा रहा है। फिल्म से एक्ट्रेस दिविता जुनेजा ने डेब्यू किया है।
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा: चैप्टर 1' से जुड़े दिलजीत दोसांझ, शेयर किया वीडियो
विज्ञापन

'हीर एक्सप्रेस'
- फोटो : x
'हीर एक्सप्रेस' के बारे में
उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित ड्रामा फिल्म है 'हीर एक्सप्रेस'। फिल्म का निर्माण ट्यूलिप एंटरटेनमेंट, दिविसा एंटरटेनमेंट, मेरी गो राउंड स्टूडियो और क्रिएटिव स्ट्रोक्स ग्रुप ने मिलकर किया है। फिल्म में दिविता के अलावा आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर और प्रीत कमानी ने भी अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: Junaid Khan-Sai Pallavi: सामने आया जुनैद और साई पल्लवी की फिल्म का नाम, 17 साल बाद कजिन के साथ काम करेंगे आमिर
उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित ड्रामा फिल्म है 'हीर एक्सप्रेस'। फिल्म का निर्माण ट्यूलिप एंटरटेनमेंट, दिविसा एंटरटेनमेंट, मेरी गो राउंड स्टूडियो और क्रिएटिव स्ट्रोक्स ग्रुप ने मिलकर किया है। फिल्म में दिविता के अलावा आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर और प्रीत कमानी ने भी अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: Junaid Khan-Sai Pallavi: सामने आया जुनैद और साई पल्लवी की फिल्म का नाम, 17 साल बाद कजिन के साथ काम करेंगे आमिर