
{"_id":"68c2ed798f98f8e7090c33e7","slug":"the-bengal-files-7-days-box-office-collection-pallavi-joshi-vivek-agnihotri-mithun-anupam-kher-puneet-issar-2025-09-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"The Bengal Files Collection: लगातार घटती जा रह है 'द बंगाल फाइल्स' की कमाई, जानें आज गुरुवार का कलेक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
The Bengal Files Collection: लगातार घटती जा रह है 'द बंगाल फाइल्स' की कमाई, जानें आज गुरुवार का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 11 Sep 2025 09:12 PM IST
सार
The Bengal Files 7 Days Box Office Collection: फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म रिलीज से पहले कई विवादों में घिरी रही। जानिए आज सातवें दिन गुरुवार को फिल्म ने कितने का कारोबार किया है।
विज्ञापन

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’
- फोटो : x
विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज को आज गुरुवार को पूरे सात दिन हो चुके हैं। मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर और पल्लवी जोशी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का आज सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। जानिए आज गुरुवार को ‘द बंगाल फाइल्स’ ने कितने की कमाई की है।

Trending Videos

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का अब तक का कलेक्शन
sacnilk के अनुसार, ‘द बंगाल फाइल्स’ ने पहले दिन शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। इस फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 2.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन रविवार को 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की। पांचवें दिन मंगलवार को फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। छठे दिन फिल्म ने 1 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं आज सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
sacnilk के अनुसार, ‘द बंगाल फाइल्स’ ने पहले दिन शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। इस फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 2.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन रविवार को 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की। पांचवें दिन मंगलवार को फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। छठे दिन फिल्म ने 1 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं आज सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

'द बंगाल फाइल्स
- फोटो : X
‘द बंगाल फाइल्स’ की आज की कमाई
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ ने आज गुरुवार को सातवें दिन सिर्फ 8 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 11.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ ने आज गुरुवार को सातवें दिन सिर्फ 8 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 11.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

'द बंगाल फाइल्स'
- फोटो : सोशल मीडिया
‘द बंगाल फाइल्स’ की स्टार कास्ट
‘द बंगाल फाइल्स’ में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर, गोविन्द नामदेव, बब्बू मान, पल्लवी जोशी, पालोमी घोष, मोहन कपूर, नमाशी चक्रवर्ती, अनुमा अरोरा, सतवंत कौर, रिचर्ड कीप, शुभंकर दास, दिव्या पलट, अंकीत विश्ट, सौरभ राज वर्मा और ओल्गा यूमाशेवा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। यह फिल्म हिंदी और पंजाबी में रिलीज हुई है।
‘द बंगाल फाइल्स’ में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर, गोविन्द नामदेव, बब्बू मान, पल्लवी जोशी, पालोमी घोष, मोहन कपूर, नमाशी चक्रवर्ती, अनुमा अरोरा, सतवंत कौर, रिचर्ड कीप, शुभंकर दास, दिव्या पलट, अंकीत विश्ट, सौरभ राज वर्मा और ओल्गा यूमाशेवा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। यह फिल्म हिंदी और पंजाबी में रिलीज हुई है।
विज्ञापन

'द बंगाल फाइल्स
- फोटो : X
‘द बंगाल फाइल्स’ के बारे में
‘द बंगाल फाइल्स’ का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने मिलकर किया है। ‘द बंगाल फाइल्स’ का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, जिनमें से पहला भाग 5 सितंबर 2025 को रिलीज हुआ था। दूसरा भाग जल्द ही बन कर लोगो को देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि पहले इसका नाम 'द दिल्ली फाइल्स: बंगाल फाइल्स' था, जिसे बाद में बदल कर 'द बंगाल फाइल्स' कर दिया गया। यह फिल्म 1940 के दशक में विभाजन से पहले बंगाल में हुए साम्प्रदायिक हिंसा के घटनाओं का चित्रण करती है, जिसमें डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली दंगे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Bollywood Movies: अक्तूबर 2025 में थिएटर में धमाल मचाएंगी ये 5 फिल्में, दिवाली पर होगा बड़ा धमाका
‘द बंगाल फाइल्स’ का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने मिलकर किया है। ‘द बंगाल फाइल्स’ का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, जिनमें से पहला भाग 5 सितंबर 2025 को रिलीज हुआ था। दूसरा भाग जल्द ही बन कर लोगो को देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि पहले इसका नाम 'द दिल्ली फाइल्स: बंगाल फाइल्स' था, जिसे बाद में बदल कर 'द बंगाल फाइल्स' कर दिया गया। यह फिल्म 1940 के दशक में विभाजन से पहले बंगाल में हुए साम्प्रदायिक हिंसा के घटनाओं का चित्रण करती है, जिसमें डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली दंगे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Bollywood Movies: अक्तूबर 2025 में थिएटर में धमाल मचाएंगी ये 5 फिल्में, दिवाली पर होगा बड़ा धमाका