सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   esha deol confirms dharmendra stable condition and recovery thanks for prayer

'माफ करने लायक नहीं...', एशा के बाद हेमा ने धर्मेंद्र की सेहत के बारे में दी जानकारी, मीडिया पर फूटा गुस्सा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Tue, 11 Nov 2025 09:37 AM IST
विज्ञापन
सार

Dharmendra Health Condition: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत में पहले से सुधार आया है। जहां ज्यादातर मीडिया चैनल धर्मेंद्र के निधन की खबरें चला रहे हैं वहीं अमर उजाला ने संयम बरता और धर्मेंद्र के करीबी सूत्र से लगातार जानकारी हासिल की। धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल ने अपनी पोस्ट के जरिए पिता की सेहत के बारे में जानकारी शेयर की, वहीं अब धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर हेमा मालिनी भड़क गई हैं।

esha deol confirms dharmendra stable condition and recovery thanks for prayer
हेमा-धर्मेंद्र-एशा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर लगातार कई खबरें आ रही हैं। ऐसे में उनकी बेटी एशा देओल ने पिता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर ताजा जानकारी शेयर की है। वहीं अब धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर हेमा गुस्सा हो गई हैं। हेमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मीडिया चैनल को जमकर फटकार लगाई है।
Trending Videos

एशा का पोस्ट
एशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर जानकारी देते हुए लिखा, 'मीडिया बहुत ज्यादा एक्टिव हो गया है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। आप सभी से रिक्वेस्ट है कि हमारे परिवार को प्राइवेसी दें। पापा के जल्दी ठीक होने के लिए दुआओं के लिए धन्यवाद।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)


विज्ञापन
विज्ञापन

धर्मेंद्र की हालत में सुधार
पिछले कुछ दिनों से धर्मेंद्र की सेहत को लेकर खबरें और अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई, तो उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। आज जब एशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर धर्मेंद्र की सेहत को लेकर बयान जारी किया, तभी से उनके फैंस को काफी राहत मिली है। 

हेमा ने मीडिया चैनल को लगाई फटकार
हेमा ने एक्स पर धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उड़ रहीं अफवाहों को लेकर मीडिया चैनल को फटकार लगाते हुए लिखा, 'जो हो रहा है वह माफ करने लायक नहीं है। जिम्मेंदार चैनल एक ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं, जो इलाज का जवाब दे रहा है। वह ठीक हो रहे हैं। यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-जिम्मेदार हरकत है। कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी की जरूरत का सम्मान करें।'

धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट
धर्मेंद्र आखिरी बार करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे। अब धर्मेंद्र निर्देशक श्रीराम राघवन की युद्ध ड्रामा फिल्म 'इक्कीस' में दिखाई देंगे। 'इक्कीस', 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में धर्मेंद्र और अगस्त्य के अलावा जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed